मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक

खूंटी: जिला निर्वाचन पदााधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 को लेकर समाहरणालय सभा कक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयेजन किया गया।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि 05 जनवरी तक मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 कार्यक्रम वृहद रुप से चलाया जाएगा। उन्होंने फाॅर्म- 6, 7 एवं 8 की चर्चा करते हुए कहा कि आपलोगों को अधिक और सटीक जानकारी होगी कि मतदाता सूची में किस मतदाता का नाम छूट गया है, किसक्रा नाम मतदाता सूची से हटाना और सुधार करना है। उन्होंने कहा कि संबंधित बीएलओ से मिलकर उक्त कार्य में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि 20 दिसंबर तक अपने-अपने बुथ एजेंटों के नाम जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दें। साथ ही बुथ एजेंट के माध्यम से मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित करते हुए जागरुक करने का कार्य करें।
उपायुक्त ने कहा कि नये मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष अथवा अधिक हो उनके नाम मतदाता सूची में प्रविष्टि कराने हेतु संबंधित बीएलओ से संपर्क किया जा सकता है। उपायुक्त ने कहा कि गलती से किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची से विलुप्त हो गया है तो संबंधित बीएलओ के सहयोग से उनका नाम पुनः मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य किया जा सकता है।
बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 59- तोरपा सह अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 60- खूंटी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनीकेत सचान, उप निर्वाचन पदाधिकारी, खूंटी सहित अन्य पदाधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *