लातेहार डीसी ने विद्यालय पंजीकरण एवं मूल्यांकन के लिए दिया शिक्षकों को निर्देश

लातेहार :स्वच्छ विद्यालय स्वच्छ बच्चे” कार्यक्रम को लेकर आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला का उद्घाटन उपायुक्त अबु इमरान ने किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे कार्यक्रम को विद्यालय स्तर पर लागू किए जाने की जरूरत है। विद्यालयों में स्वच्छता के सभी मापदंडों को लागू करने के बाद ही अच्छी शैक्षणिक व्यवस्था की कल्पना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में इस अभियान से विद्यालय को और बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में ग्रेडिंग स्तर में सुधार करने के लिए विद्यालयों का पंजीकरण एवं मूल्यांकन करना आवश्यक है। उन्होंने सभी शिक्षकों से स्वच्छता के मानकों को विद्यालय में लागू करने का निर्देश दिया।कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला योजना पदाधिकारी संतोष कुमार भगत ने कहा कि स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे कार्यक्रम मे शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका जरूरी है।विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, रसोईघर एवं विद्यालय में बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करना,शिक्षकों के अवसर पर होना चाहिए। कार्यशाला में उपस्थित जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रेणु रवि ने कहा कि आंगनबाड़ी स्तर पर स्वच्छता के कार्यों को लागू किए जाने आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने कहा की विद्यालय से पूर्व बच्चे आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत रहते हैं, ऐसे में आंगनबाड़ी सेविकाओं को बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता करनी चाहिए। स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे कार्यक्रम 24 मार्च से 30 मार्च तक चलाया जाना है। प्रत्येक दिन अलग-अलग विद्यालय स्तर पर गतिविधियां बच्चों के द्वारा की जानी है। जिसकी रूपरेखा जिला स्तरीय कार्यशाला में तैयार की गई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया ने कहा कि 21-22 मार्च को प्रखंड स्तर पर स्वच्छता संबंधी कार्यशाला आयोजित कर इस की कार्य योजना संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बनाएं। इसकी विस्तृत जानकारी कार्यशाला के माध्यम से दी गई। कार्यशाला में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अनूप माइकल केरकेट्टा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रोज मींज, डीपीएम संजीत कुमार, डीपीएम साक्षरता संदीप कुमार, एपीओ मनोज कुमार मिश्रा,शिक्षक नरेंद्र कुमार पांडे, चंदन कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार, विजय कुमार पासवान, हीरा यादव समेत अन्य लोगों ने शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *