झारखंड बिजली वितरण निगम ने की अपील, मैसेज और कॉल आने पर न करें रिस्पोंड

रांचीः झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम ने अपने अपने उपभोक्ताओं से अपील किया है कि फर्जी मैसेज और कॉल को इंटरटेन न करें। जेबीवीएनएल के नाम पर मोबाइल नंबर-9064762938 से फर्जी मैसेज भेजे जा रहे हैं. इस तरह के मैसेज का मुख्य उद्देश्य साईबर फ्रॉड के माध्यम से बिजली उपभोक्ताओं को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. कई उपभोक्ता इस ठगी के शिकार भी हुए है. इनमें कुछ लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र के साईबर थाना में मामला दर्ज भी कराया है. इस मामले मे साइबर थाना से लोगों को सलाह दी जा रही है कि मैसेज आने पर कोई रिस्पांड न करें, साथ ही इन नंबरों पर तुरंत अपनी नजदीकी साइबर थाने में शिकायत करें. वहीं जेबीवीएनएल ने भी आम जनता से अपील किया है कि यादि उपरोक्त नंबर से कोई मैसेज आया है या फिर आए तो किसी भी प्रकार के उत्तर न करें. बल्कि इसकी सूचना इन नंबरों पर दें-
नेहा बाला-रांची- पुलिस उपाधीक्षक : 700497407
संदीप सुमन –गिरिडीह-पुलिस उपाधीक्षक : 9798621325
सुमित सौरभ-धनबाद-पुलिस उपाधीक्षक : 9934166995
सुरजीत कुमार-पलामू-पुलिस उपाधीक्षक : 9934465613
जयश्री कुजूर-जमशेदपुर-पुलिस उपाधीक्षक : 8987424625
सुमित प्रसाद-देवघर-पुलिस उपाधीक्षक : 7004422343
मजरूल होदा- जामताड़ा-पुलिस उपाधीक्षक : 9934318357

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *