दुर्गा पूजा के दौरान 67 जगहों पर लगेंगे ड्रॉप गेट और बैरियर

रांची : दुर्गा पूजा मेला के दौरान शहर में 67 जगहों पर ड्रॉप गेट और बैरियर लगाए जाएंगे, जिनमें कचहरी चौक, इंडिया होटल, स्टेट बैंक से कमिश्नरी चौक, डीडीसी कार्यालय, जयपाल सिंह स्टेडियम के पास, वेंडर मार्केट के बगल में, सुभाष चौक के पास, पुस्तक पथ कोतवाली थाना के सामने, बकरी बाजार जानेवाले रास्ते पर, सेवा सदन जानेवाले रास्ते पर, गांधी चौक, नॉर्थ मार्केट रोड, किशोरी यादव चौक, नागाबाबा खटाल, गौशाला कटिंग के पास, शनि मंदिर चौक, गाड़ीखाना चौक, बड़ा तालाब के रास्ते पर, किशोरगंज चौक में गाड़ीखाना से जानेवाले रास्ते पर, हॉटलिप्स चौक के पास, पहाड़ी मंदिर सुलभ शौचालय के पास, इरगुटोली रोड पर, न्यू मार्केट चौक, पिस्का मोड़, जज कॉलोनी, चुटिया थाना मोड़, रेलवे स्टेशन से रेलवे भर्ती बोर्ड के पास, पटेल चौक, कोकर से तिरिल मोड़ आनेवाले मार्ग, सिंह यादव कॉलेज, जेल चौक, जेपीएससी ऑफिस और प्लाजा चौक शामिल है.

स्टेशन रोड स्थित पूजा पंडाल जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन रेलवे भर्ती बोर्ड से चुटिया थाना मोड़ के दोनों तरफ व रेलवे पार्किंग
हरमू चौक के पास अवस्थित पूजा पंडाल हरमू मैदान में
बरियातू हाउसिंग के पास पूजा पंडाल बरियातू मैदान में पार्किंग
कांके रोड में सीएमपीडीआइ के पास पूजा पंडाल कैंब्रियन स्कूल के आगे
डोरंडा-सुजाता चौक से मेन रोड में आने वाले निजी एवं दो पहिया वाहन के लिए सैनिक मार्केट व जीइएल चर्च कांप्लेक्स
फिरायालाल से बकरी बाजार की ओर जानेवाले श्रद्धालुओं के निजी एवं दो पहिया वाहन के लिए जिला स्कूल व बालकृष्ण मिशन चौक के पास
डंगराटोली से सर्जना चौक जानेवाले वाहन मिशन चौक के पास व संत जॉन्स स्कूल के सामने
लालपुर से कोकर जानेवाले श्रद्धालुओं के वाहन साधु मैदान व बिजली ऑफिस
खेलगांव से कोकर पूजा पंडाल जानेवाले श्रद्धालुओं के वाहन रामलखन यादव कॉलेज परिसर
कांके रोड से बकरी बाजार जानेवाले श्रद्धालुओं के वाहन न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड
पिस्का मोड़ से रातू रोड आनेवाले श्रद्धालुओं के वाहन जायसवाल पेट्रोल पंप के सामने
हरमू बाईपास से बकरी बाजार जानेवाले श्रद्धालुओं के वाहन बड़ा तालाब नदी ग्राउंड के पास
हरमू बाइपास से किशोरगंज तक आनेवाले वाहन मुक्तिधाम से किशोरगंज के बीच सड़क किनारे
बरियातू से बकरी बाजार जानेवाले श्रद्धालुओं के वाहन नागाबाबा खटाल पार्किंग व जाकिर हुसैन पार्क के पास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *