तीन दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर संपन्न,सैकड़ों महिलाएं हुई शामिल

लोहरदगा (झारखंड) । झारखंड ट्रायबल डेवलपमेंट सोसाइटी के सौजन्य से एपीपी एग्रीगेट खूंटी द्वारा लोहरदगा जिले के भिट्ठा, नगड़ी,गुरी, बमनडीहा,बेदाल,बुडका ग्राम में मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन जिला परियोजना प्रबंधक कृष्णा राम मांझी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कम समय कम लागत और कम स्थान में मशरूम का उत्पादन कर यहां की महिला आत्मनिर्भर बन सकते हैं। उन्होंने उत्पादन की महत्ता मासूम के महत्व और उसके उत्पादन के तरीके पर विस्तार से चर्चा की।
एपीपी एग्रीगेट खूंटी के निदेशक प्रभाकर कुमार ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य झारखंड की महिलाओं को मशरुम के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है इसके लिए हमारा फर्म युद्ध स्तर कार्य कर रही है और हमारा संकल्प है कि मशरूम के माध्यम से यहां की महिलाएं राज्य और केंद्र में मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित हो । इसके लिए मैं कृत संकल्पित हूं। इस अवसर पर राज्य प्रमुख अनमोल कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को मशरूम उत्पादन के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान प्रार्थना लोकगीत लोक संगीत प्रेरणा गीत व्याख्यान समूह चर्चा विषय वार प्रस्तुति प्रायोगिक कार्य का निष्पादन किया गया।
प्रशिक्षण देने वाले कुशल प्रशिक्षक बिरसा कृषि विश्वविद्यालय एवं अन्य संस्थानों से योग्यता प्राप्त प़शिक्षिका पूनम संगा वरिष्ठ प़शिक्षिका बेरोनिका बाखला प़शिक्षिका गुड्डी देवी सहायक प़शिक्षिका बसंती मिंज प़शिक्षिका ज्योति देवी प़शिक्षिका विरसमनी कुमारी आदि शामिल थे। इस अवसर पर मशरूम उत्पाद पर निर्मित गीतों पर प्रशिक्षणार्थी खूब जमकर नागपुरी नृत्य संगीत से सराबोर हो उठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *