वायु प्रदूषण को कम करना अति आवश्यक ः सरयू

रांचीः विधायक सरयू राय ने कहा की वायु प्रदूषण को कम करना अति आवश्यक है. देश के आम नागरिक भी आज पर्यावरण को ले कर चिंतित है. राय ने कहा 1972 में तत्कालीन प्रधानमंत्री ने कहा थी की गरीबी सबसे बड़ा प्रदूषक है. विकसित देश ने पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचाया है. आज हमको यह सोचना होगा की पर्यावरण की समस्या किसी विफलता का नतीजा नही है बल्कि सफलता का नतीजा है. वे शनिवार को नई दिल्ली में रोटरी डिस्ट्रिक्ट क्लब द्वारा आयोजित जोश, जज्बा, जुनून के परिचर्चा ‘पर्यावरण की रक्षा’ में विषय़ पर बोल रहे थे। इस परिचर्चा में प्रख्यात विचारक गोविंदाचार्य , बॉक्सर विजेंद्र सिंह भी शामिल हुए। राय ने कहा की हमारा शरीर पंच तत्व से बना है. आज तक किसी भी विकसित देश ने छठा तत्व नही बनाया है. हमारा क्रिया कलाप से पर्यावरण को अपूर्णीय नुकसान होता है. देश दुनिया की संस्था को सामूहिक प्रयास से पर्यावरण को बचाने की पहल करनी चाहिए. आज देश की बड़ी आबादी जो की पढ़े लिखे लोग की है वो अल्प वेतन में काम कर रहे है. असमानता को कम करना बेहद आवश्यक है. आज ज़रूरत है की प्राकृतिक संसाधनों की खपत को कम करने की है. मौके पर एस्सार समूह के निदेशक सुनील जैन, रोटरी क्लब के अनूप मित्तल, विनय जिंदल, लव कुमार, ईशा फाउंडेशन के कार्यकर्त्ता एवं अन्य शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *