झारखंड विधानसभा की आवास समिति ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
खूंटी: झारखंड विधानसभा की आवास समिति ने आज खूँटी जिला का दौरा किया। इस अवसर पर समिति के माननीय सभापति श्री दशरथ गागराई एवं माननीय सदस्य श्री समीर कुमार महान्ती ने परिषदन भवन, खूँटी के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त श्री लोकेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमन कुमार ने समिति के सदस्यों का पुष्प गुच्छ एवं पौधा भेंट कर स्वागत किया।
बैठक में विद्युत, शिक्षा, स्वास्थ्य, भवन निर्माण, ग्रामीण विकास, पथ निर्माण, जल संसाधन, कृषि एवं पशुपालन, कल्याण, नगर पंचायत, उत्पाद, परिवहन, वन, राजस्व एवं भूमि सुधार, खनन सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में माननीय सभापति द्वारा विद्युत विभाग को उन टोलों में विद्युतीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया जहाँ अब तक यह कार्य लंबित है। वहीं कल्याण विभाग को साइकिल वितरण योजना में तीव्रता लाने का निर्देश दिया गया।
भवन निर्माण विभाग को सरकारी भवनों की मरम्मती कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरा करने को कहा गया। नगर पंचायत क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभुकों को समय पर लाभ पहुंचाने तथा लंबित आवासों के निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
शिक्षा विभाग को निर्माणाधीन विद्यालय भवनों का कार्य समय पर पूरा करने एवं अतिरिक्त क्लास रूम निर्माण को लेकर विभाग को पत्राचार करने को कहा गया। स्वास्थ्य विभाग को निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केंद्रों को शीघ्र पूर्ण कर चालू करने के दिशा-निर्देश। समीक्षा बैठक में समिति ने सभी विभागों को कार्यों की गुणवत्ता एवं समयसीमा का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।
बैठक के अंत में उपायुक्त ने समिति को आश्वस्त किया कि दिए गए सभी सुझावों व निर्देशों का अनुपालन सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।
इस बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

