रामगढ़:उदयीमान सूर्य देव को अर्घ्य देने के साथ महापर्व छठ संपन्न

पतरातु: समस्त भारतवर्ष के साथ पतरातू क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर उदयीमान सूर्य देव को छठ व्रतियों के द्वारा अर्घ्य देकर इस महापर्व का समापन किया गया। क्षेत्र के सबसे बड़े छठ घाट पतरातू डैम में लाखों की संख्या में जुटने वाले श्रद्धालुओं और छठव्रतियों की भीड़ ने बड़े ही उत्साह और श्रद्धा से इस महापर्व का समापन किया। वही माँ पंच बहिनी मंदिर के छठ घाट के साथ रसदा तालाब छठ घाट एवं अन्य छठ घाटों में भी महापर्व छठ की रही धूम। इस बार पतरातू छठ घाट डैम पर राष्ट्र संचेतना संघ के द्वारा एक अनूठी पहल की गई जिसमें बनारस के महा पंडितों के द्वारा महा गंगा आरती एवं रात्रि में जागरण का आयोजन के साथ ही विभिन्न प्रकार की झांकियों का भी आयोजन किया गया। राष्ट्रसंचेतना संघ के द्वारा सात घोड़ों के साथ भगवान सूर्य देव की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा-अर्चना भी की गई। महा गंगा आरती और सात घोड़ों पर सवार सूर्य देव की मूर्ति लोगों के लिए श्रद्धा का एक अनूठा विषय बना। सब लोगों ने इनकी भूरी भूरी प्रशंसा की तथा राष्ट्र संचेतना संघ के अध्यक्ष राकेश प्रसाद की भी सब लोगों ने सराहना की। छठ व्रतियों को हर तरह की सुविधा प्रदान कर इस महापर्व के समापन में राष्ट्र संचेतना संघ का अहम योगदान रहा। उदयीमान सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए हजारों की संख्या में स्त्री पुरुष पानी में डुबकी लगाकर उनके उदय होने का इंतजार करते नजर आए। साथ ही ताशा एवं बैंड पार्टियों के द्वारा भक्ति गीतों की धुन बजाना बजाकर सूर्य देव के उदय होने का इंतजार करते देखा गया। डैम की निर्मल जल में सूर्य देव की पहली किरण पड़ते ही एक अलौकिक धार्मिक एवं भक्ति में दृश्य देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *