यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले मेधावी छात्रों को दिल्ली में दी जाएगी हॉस्टल और कोचिंग की सुविधा

खूंटी ; कामधेनु गोधाम हरियाणा में कामधेनु आरोग्य संस्थान और अग्रणी के द्वारा आयोजित 2021 सिविल सर्विस परीक्षा में समाज के सफल उम्मीदवारों के अभिनन्दन समारोह का आयोजन हुआ। सम्मान समारोह में बतौर अति-विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग उपस्थित रहें। समारोह में अनेंक वरिष्ठ रिटायर्ड आईएएस, आईपीएस भी पहुंचे। संस्थान के महामंत्री प्रियंक गुप्ता तथा अग्रणी के सलाहकार डॉ. वी.के. जैन आईएएस रिटार्ड ने कार्यक्रम का प्रारंभ किया। सर्वप्रथम कामधेनु आरोग्य संस्थान के संस्थापक पूर्व आईएएस एस.पी.गुप्ता द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं परिचय करवाया गया। अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने अपने सम्बोधन में कहा कि अग्रवाल समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगो की मदद करने, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में सहायता करने, गोवंश की रक्षा करने, श्री अग्रसेन जी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने, अग्रोहा का भव्य निर्माण करने के लिए एवं अग्र-वैश्य समाज के स्वतंत्रता सेनानी व महापुरुषों के गौरवमयी इतिहास पर रिसर्च करके युवा पीढ़ी को प्रेणादायक जानकारी देकर युवा पीढ़ी में देशभक्ति कि भावना कुट-कुट कर भरने के लिए ही अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा श्री अग्रसेन फाउंडेशन की स्थापना की गयी है, आगे उन्होंने इन्ही उद्देश्यों को आगे बढ़ाते हुए इस सम्मान समारोह में घोषणा करते हुए कहा की यूपीएससी परीक्षा कि तैयारी करने वाले मेधावी बच्चों को किसी भी संसाधन के आभाव में पीछे नहीं रहने दिया जायेगा, दिल्ली में ऐसे होनहार बच्चो के लिए निःशुल्क या रियायती दरों पर कोचिंग और हॉस्टल की सुविधा का इंतजाम किया जायेगा। कामधेनु आरोग्य संस्था के संस्थापक चेयरमैन पूर्व आईएएस अधिकारी एस.पी .गुप्ता ने कहा की गोवंश को बचाने की मुहीम यह संस्था द्वारा चल रही है आज के दिन 2022 में प्रशासनिक सेवाओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किये जा रहे है, और आगे भी इसी प्रकार के कार्यक्रम कामधेनु गौधाम में आयोजित किये जायेंगे। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उप महामंत्री बसंत कुमार मित्तल एवं झारखंड प्रांतीय अग्रवाल सम्मेलन के पूर्व प्रांतीय प्रवक्ता संजय सर्राफ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर योगेश चंद मोदी आईपीएस पूर्व डीजी NIA, यशपाल सिंघल पूर्व डीजीपी हरियाणा, राजेश कुमार आईपीएस, प्रवीन जैन आईआरएस, अनुभव जैन, अग्रणी के प्रधान मनोज कुमार आईएएस, प्रवीण गर्ग, संजीव गोयल, महेन्द्र गुप्ता, नूपुर गोयल आईएएस, राहुल मोदी आईएएस, अभिषेक जैन आईएएस, मयंक मित्तल आईएएस, दिव्यांशु सिंघल आईएएस, कंचन सिंगला आईएएस, रूबल अग्रवाल आईएएस, नीरज गुप्ता आईआरएस, महेश गर्ग आईआरएस, के सी जैन आई.आर.एस, दीपक केदिया आई.जी, राजीव बंसल अतिरिक्त जज, प्रेम प्रकाश गुप्ता, रमन गोयल आईआरएस, एस.के. जैन आईपीएस, विपिन गुप्ता संस्थापक-नेशनल प्रैस, नवीन झा (दिल्ली), महावीर सिंह, अनिल कुमार (बिस्सर), एस.के. अग्रवाल, प्रमोद गर्ग नरवाना, दिनेश अग्रवाल, संजय बंसल, तावडू से पवन गुप्ता, सचिन देओल, गौरीश, धर्मवीर गर्ग आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *