21 जनवरी शनिवार का राशिफल एवम पंचांग,देखिए आज आपके भाग्य में क्या है..

मेष राशि : आज आप काफी अच्छे मूड में रहेंगे. तरोताजा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें. आत्मसंयम रहें. पिता से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. भवन सुख में वृद्धि होगी. मित्रों का सहयोग मिलेगा. परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है. कोई पुरानी बात याद आने से भी थोड़ी देर के लिए आपका मूड खराब हो सकता है. जीवनसाथी आपको धूम्रपान की लत से छुटकारा पाने के लिए प्रेरित करेगा. आज अकस्मात व्यय से परेशानी होगी. प्रेम सम्बंधो में मधुरता आएगी. सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आर्थिक लाभ की स्थिति अच्छी बनी हुई है. शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहा प्रयास सार्थक होगा।_*
🪶 उपाय :- अच्छी आर्थिक स्थिति के लिए काले जूते व छाते का दान किसी गरीब को करें।

वृषभ राशि : आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. आपके खर्चों में जो बढ़ोतरी चल रही थी शाम होते-होते अब उसमें कमी आएगी. दांपत्य जीवन में आज का दिन आप बेहतर तरीके से गुजारेंगे और शाम के समय अपने जीवन साथी को साथ लेकर बाहर खाने पर जा सकते हैं जिससे आपका रिश्ता बेहतरीन होगा. कार्यक्षेत्र में मेहनत कर रहे लोगों को आज कोई अच्छी सूचना मिल जाएगी जिससे उन्हें काफी हर्ष होगा. माता पिता का आशीर्वाद आपके कामों में सहायक बनेगा. कुछ लोग विदेश जाने की प्लानिंग कर सकते हैं. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज कुछ निराशा का सामना करना पड़ सकता है।_*
🪶 उपाय :- सफेद वस्त्र का दान किसी ग़रीब महिला को करना आज आपकी ख़ुशियों में चार-चाँद लगा सकता है।

मिथुन राशि : आज आपका दिन अच्छा रहेगा. आपको कुछ जरूरी कामों में दोस्तों की मदद मिल सकती है. कई दिनों से अटका हुआ पैसा आपको वापस मिल सकता है. स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर परिणाम लेकर आ सकता है. साथ ही आपको किसी प्रतियोगी परीक्षा से रिलिटेड कोई शुभ समाचार मिल सकता है. आर्थिक क्षेत्र में स्थिरता बनी रहेगी. परिवार में सुखद वातावरण का महौल बना रहेगा. दाम्पत्य संबंध भी मधुरता से भरपूर रहेगा. किसी काम को लेकर आपकी उलझनें कम हो सकती हैं. कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन अच्छा रहेगा. मंदिर में मिश्री का दान करें, सफलता आपके कदम चूमेगी।_*
🪶 उपाय :- सफेद गाय को चारा खिलाने से पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा।

कर्क राशि : आज किसी धार्मिक स्थल की भेंट से सात्विकता में वृद्धि होगी. फिर भी स्वास्थ्य संभालिएगा. अपने गुस्से पर काबू रखें. कार्यभार आज कुछ अधिक रहेगा. परिजनों से विवाद से बचें. नए दोस्त बनेंगे. असहाय लोगों की मदद करें, उन्नति होगी. विद्यार्थियों की पढ़ाई में अवरोध आएगा. ऋण लेन-देन का लाभ होगा. रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. सुख-ऐश्वर्य बढ़ेगा. शुभ व सामाजिक कार्यों में संग्लन होंगे. शुभ समाचार मिलेगा. निराशावादी रवैये से बचें क्योंकि न सिर्फ यह आपकी संभावनाओं को कम कर देगा, बल्कि शरीर के आंतरिक संतुलन को भी बिगाड़ देगा. किए गए कामों से सफलता मिल सकती है।_*
🪶 उपाय :- पूरे दिन टीवी देखते रहना बोरियत भरा हो सकता है. अपने कुकिंग के शौक़ को पूरा करने के लिए बेसन का हलवा बनाएं, खाएं व खिलाएं।

सिंह राशि : आज आप अपने दम पर चुनौतियां को हल करेंगे जिससे आपका हौसला बुलंदियों पर होगा. आज की गई यात्रा आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगी और आपको परिवार के छोटे सदस्यों का काफी सहयोग और समर्थन हासिल होगा. केवल इतना ही नहीं आपके काम में भी आपको अपने साथ काम करने वाले लोगों से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा जिससे आप का प्रदर्शन भी बेहतर होगा. दांपत्य जीवन के लिहाज से दिन अनुकूल है और आपको जीवनसाथी से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. वहीं जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं उन्हें भी आज अपने प्रेम जीवन को आगे बढ़ाने में सफलता मिलेगी।* 🪶 उपाय :- पिता अथवा गुरु के सुबह उठते ही पाँव छुए व सेवा करें. पारिवारिक जीवन सुख-शांतिमय रहेगा। कन्या राशि : आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा. ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी. आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ेगा. परिवार में सबके साथ बेहतर संबंध स्थापित होंगे. रिसर्च के कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी. किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने से पहले मित्रों से सलाह लेना फायदेमंद रहेगा. जीवनसाथी के साथ धार्मिक यात्रा पर जाएंगे . ये यात्रा आपके लिये बेहद सुखद रहेगी. आपके बच्चे आपकी बातों को अच्छे से समझेंगे. आपको उन पर गर्व होगा. विष्णु जी को पीले पुष्प अर्पित करें, काम के प्रति आपकी रुचि बनी रहेगी।
🪶 उपाय :- आज रचनात्मक विचारों को बढ़ाने के लिए आप पीले चने की दाल गाय को खिला सकते हैं।

तुला राशी : आज आपके विरोधी भी दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे. आज किसी पड़ोसी का व्यवहार आपको आहत कर सकता है. आप उसकी बात को नजरअंदाज करने की कोशिश करें. समय के साथ व्यवहार बदल जाएगा. आज आप समय का सही सदुपयोग करें. तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे. आज आप अपने बिजनेस में कुछ नया करने की योजना बना सकते हैं. अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए. शत्रु चिन्ता का दमन, प्रबल से प्रबल विरोधियों के होने पर भी अन्त में सर्वत्र विजय विभूति सफलता की प्राप्ति होगी. किसी मित्र या रिश्तेदार से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से लाभ होगा।_*
🪶 उपाय :- मसूर की दाल व कुछ पैसे किसी सफाई कर्मचारी को देने से हेल्थ बनी रहेगी।

वृश्चिक राशि : दिन आपके लिए धूप छांव की स्थिति निर्मित करेगा. जहां दिनभर आपके घर के पास ही रहेंगे और पास तो थोड़ा कमजोर रहेगा. वहीं शाम होते-होते स्थितियां बदल जाएगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा और खर्चों पर कमी होगी. मन प्रसन्न हो जाएगा और अपनी किसी पुराने मित्र से मिलकर आप की बांछें खिल उठेंगी. आपका प्रेम जीवन सुख में बीतेगा और यदि आप शादीशुदा हैं तो आपका दांपत्य सुकून देने वाला साबित होगा. आज तो पार्टी के मामले में आप काफी भाग्यवान साबित होंगे और आपको कोई संपत्ति प्राप्त करने में सफलता मिलेगी।_*
🪶 उपाय :- किसी भी मंगल कार्य विवाह आदि में रंग में भंग डालना, सीधे ही शुक्र को कमजोर करता है, इसलिए अच्छी आर्थिक स्थिति के लिए ऐसे कार्यों से बचें।

धनु राशि : आज आपका दिन उत्तम रहेगा. आप किसी काम में बेस्ट परफॉरमेंस देने के लिए कुछ नया करेंगे. करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं. किसी काम के पूरे होने पर आपको प्रसन्नता होगी. साथ ही हर कोई आपकी बातों को ध्यान से सुनेगा. आपके काम में सीनियर्स का पूरा-पूरा योगदान रहेगा. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. आपको व्यापार में अचानक धन लाभ का अवसर प्राप्त होगा. सेहत के मामले में आप खुद को ताजगी से भरा हुआ महसूस करेंगे. कुत्ते को रोटी खिलाएं, आपके सभी काम सफलतापूर्वक पूरे होंगे!_*
🪶 उपाय :- अपने प्रेमी/प्रेमिका को समय-समय पर सफेद वस्तुएं गिफ्ट में देते रहें. इससे प्रेम सम्बन्धों में बढ़ोतरी होगी।

मकर राशि : आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपको सफलता मिलने के अच्छे आसार हैं. परन्तु स्थिरता आने में थोड़ा समय और लगेगा. गप्पबाजी और अफवाहो से दूर रहें. आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे. कम समय में काम को पूर्ण करेंगे. मेहनत अधिक होगी. वैवाहिक चर्चा से प्रसन्न रहेंगे. आज एक समय में एक ही काम करें पूरे फोकस के साथ, जल्द ही सफलता मिलेगी. सफर के लिए दिन ज्यादा अच्छा नहीं है. परिवार के किसी सदस्यों के साथ वैचारिक मतभेद उत्पन्न होंगे. आकस्मिक मुनाफे के जरिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे. आज के दिन आपकी योजनाओं में आखिरी पल में बदलाव हो सकते हैं।_*
🪶 उपाय :- हरे रंग की कांच की बोतल में जल भरकर धूप में रखें व उस जल का सेवन करने से फैमिली लाइफ में खुशियाँ बढ़ती हैं।

कुम्भ राशि : भाग्य आपके साथ खड़ा नजर आएगा और जिस काम को भी आप हाथ में लेंगे उसे पूरा करने में आपको सफलता मिलेगी. हालांकि सबके बावजूद भी आपको अपने काम पर बहुत ध्यान देना होगा, क्योंकि जरा सी चूक आपका काम बिगाड़ सकती है और आपका बॉस आपसे गुस्सा हो सकता है. जीवन साथी के साथ कहीं बाहर कहीं पिकनिक पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं. कुछ लोग किसी तीर्थ स्थान की यात्रा पर भी जा सकते हैं. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अच्छे नतीजे मिलेंगे और अपने प्रिय से कोई खुशखबरी मिलेगी. परिवार का वातावरण अच्छा रहेगा।_*
🪶 उपाय :- नहाने के पानी में कुशा के टुकड़े डालकर स्नान करने से पारिवारिक सुख बढ़ेगा।

मीन राशि : आज आपका दिन बढ़िया रहेगा. आप किसी मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं. आपकी कोई इच्छा आज पूरी हो सकती है. कुछ लोगों से आपको शुभ काम में मदद मिल सकती है. रिश्तों में विश्वास बना रहेगा. जीवनसाथी से आपको पूरा सहयोग मिलेगा. आज अधिकारियों से मिला कॉम्पलिमेंट आपके उत्साह को बढ़ा सकता है. संतान का कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हो सकता है, जिससे आपके काम की लिस्ट थोड़ी कम होगी. लक्ष्मी जी की आरती करें, आपकी सारी इच्छाएं पूरी होगी।_*
🪶 *उपाय :- शुद्ध शहद का रोजाना प्रयोग करने से स्वास्थ्य अच्छा होगा।

🌞ll ~ वैदिक पंचांग ~ll🌞
🌤️ दिनांक – 21 जनवरी 2023
🌤️ दिन – शनिवार
🌤️ विक्रम संवत – 2079
🌤️ शक संवत -1944
🌤️ अयन – उत्तरायण
🌤️ ऋतु – शिशिर ॠतु
🌤️ मास – माघ
🌤️ पक्ष – कृष्ण
🌤️ तिथि – अमावस्या 22 जनवरी रात्रि 02:22 तक तत्पश्चात प्रतिपदा
🌤️ नक्षत्र – पूर्वाषाढा सुबह 09:40 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा
🌤️योग – हर्षण दोपहर 02:35 तक तत्पश्चात वज्र
🌤️ राहुकाल – सुबह 10:04 से सुबह 11:27 तक
🌞 सूर्योदय- 06:19
🌦️ सूर्यास्त – 05:28
👉 दिशाशूल – पूर्व दिशा में
🚩 व्रत पर्व विवरण- माघ अमावस्या,दर्श अमावस्या,मौनी,त्रिवेणी अमावस्या
🔥विशेष – अमावस्या और रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
💥 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)
💥 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)
💥 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।

💥 21 जनवरी मौनी अमावस्या के दिन इस उपाय को करने से पाएं घर मे सुख शांति और होगी दिव्य संतान⤵️

🌷 माघ-मौनी अमावस्या 🌷
21 जनवरी 2023 शनिवार को मौनी अमावस्या है ।
🙏🏻 माघ मास की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहते हैं। इस नामकरण के लिए दो मान्यताएं हैं ।
🙏🏻 इस दिन मौन रहना चाहिए। मुनि शब्द से ही मौनी की उत्पत्ति हुई है। इसलिए इस व्रत को मौन धारण करके समापन करने वाले को मुनि पद की प्राप्ति होती है। इस दिन मौन रहकर प्रयाग संगम अथवा पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए।
🙏🏻 ऐसा माना जाता है इस दिन ब्रह्मा जी ने स्वयंभुव मनु को उत्पन्न कर सृष्टि का निर्माण कार्य आरम्भ किया था इसलिए भी इस अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है।
🙏🏻 ‘पद्म पुराण’ के अनुसार माघ मास के कृष्णपक्ष की अमावस्या को सूर्योदय से पहले जो तिल और जल से पितरों का तर्पण करता है, वह स्वर्ग में अक्षय सुख भोगता है। जो उक्त तिथि को तिल की गौ बनाकर उसे सब सामग्रियों सहित दान करता है, वह सात जन्म के पापों से मुक्त हो स्वर्गलोक में अक्षय सुख का भागी होता है। ब्राह्मण को भोजन के योग्य अन्न देने से भी अक्षय स्वर्ग की प्राप्ति होती है। जो उत्तम ब्राह्मण को अनाज, वस्त्र, घर आदि दान करता है, उसे लक्ष्मी कभी नहीं छोड़ती।

💥 22 जनवरी 2023 से गुप्त नवरात्रि प्रारंभ || घट स्थापना का शुभ मुहूर्त और नवरात्रि का विशेष मंत्र⤵️

🙏🏻 इस दिन पितृ पूजा, श्राद्ध, तर्पण, पिण्ड दान, नारायणी आदि कर सकते है। वैसे तो प्रत्येक अमावस्या पितृ कर्म के लिए विशेष होती है परंतु युगादि तिथि तथा मकरस्थ रवि होने के कारण मौनी अमावस्या का महत्व कहीं ज्यादा है। अगर आप पितृदोष से पीड़ित हैं अथवा आपको लगता है की आपके पिता, माता अथवा गुरु के कुल में किसी को अच्छी गति प्राप्त नहीं हुई है तो आज तर्पण (विशेषतः गंगा किनारे) जरूर करें।
🙏🏻 अगर आप सौभाग्यशाली हैं और इस दिन गंगा स्नान के लिए जा रहे हैं तो तर्पण के अलावा भी बहुत कृत्य हैं। स्कंदपुराण में भगवान शिव का कथन है ।
🙏🏻 जो पितरों के उद्देश्य से भक्तिपूर्वक गुड़, घी और तिल के साथ मधुयुक्त खीर गंगा में डालते हैं, उसके पितर सौ वर्षों तक तृप्त बने रहते हैं और वे संतुष्ट होकर अपनी संतानों को नाना प्रकार की मनोवाञ्छित वस्तुएं प्रदान करते हैं।
🙏🏻 जो पितरों के उद्देश्य से गंगाजल के द्वारा शिवलिंग को स्नान कराते हैं, उनके पितर यदि भारी नरक में पड़े हों तो भी तृप्त हो जाते हैं।
🙏🏻 जो एक बार भी ताँबे के पात्र में रखे हुए अष्टद्रव्ययुक्त (जल, दूध, कुश का अग्रभाग, घी, मधु, गाय का दही, लाल कनेर तथा लाल चंदन) गंगाजल से भगवान सूर्य को अर्घ्य देते हैं, वे अपने पितरों के साथ सूर्यलोक में जाकर प्रतिष्ठित होते हैं।
🙏🏻 जो गंगा के तट पर एक बार भी पिण्डदान करता है, वह तिलमिश्रित जल के द्वारा अपने पितरों का भवसागर से उद्धार कर देता है।
🙏🏻 पिता/माता/गुरु/भाई/मित्र/रिश्तेदार किसी के भी कुल में कोई किसी भी तरह, किसी भी अवस्था में मरा हो (चाहे अग्नि से या विष से या आत्मदाह अथवा अन्य प्रकार से मृत्यु) आज सब पितरों का उद्धार संभव है।
🙏🏻 माघ कृष्ण पक्ष की अमावस्या युगादि तिथि है। अर्थात इस तिथि को चार युगों में से एक युग का आरम्भ हुआ था। स्कंदपुराण के अनुसार “माघे पञ्चदशी कृष्णा द्वापरादिः स्मृता बुधैः” द्वापर की आदि तिथि हैं जबकि कुछ विद्वान इसको कलियुग की प्रारम्भ तिथि मानते हैं। युगादि तिथियाँ बहुत ही शुभ होती हैं, इस दिन किया गया जप, तप, ध्यान, स्नान, दान, यज्ञ, हवन कई गुना फल देता है l प्रत्येक युग में सौ वर्षों तक दान करने से जो फल होता है, वह युगादि-काल में एक दिन के दान से प्राप्त हो जाता है ।
🙏🏻 इस दिन साधु, महात्मा तथा ब्राह्मणों के सेवन के लिए अग्नि प्रज्वलित करनी चाहिए तथा उन्हें रजाई, कम्बल आदि जाड़े के वस्त्र देने चाहिए। इस दिन गुड़ में काले तिल मिलाकर मोदक बनाने चाहिए तथा उन्हें लाल वस्त्र में बांधकर ब्राह्मणों को देना श्रेयस्कर है। इसी पुण्य पर्व पर विभिन्न प्रकार के नैवेद्य मिष्टान्नादि षट्रस व्यंजनों से ब्राह्मणों को भोजन कराकर उन्हें द्रव्य दक्षिणादि से संतुष्ट कर प्रणामादि कर सादर विदा करना चाहिए।
🙏🏻 गौशाला में गायों के निमित्त हरे चारे, खल, चोकर, भूसी, गुड़ आदि पदार्थों का दान देना चाहिए तथा गौ की चरण रज को मस्तक पर धारण कर उसे साष्टांग प्रणाम करना चाहिए।
🙏🏻 माघी अमावस्या को प्रात: स्नान के बाद ब्रह्मदेव और गायत्री का पूजन करें। गाय, स्वर्ण, छाता, वस्त्र, पलंग, दर्पण आदि का मंत्रोपचार के साथ ब्राह्मण को दान करें। पवित्र भाव से ब्राह्मण एवं परिजनों के साथ भोजन करें। इस दिन पीपल में आघ्र्य देकर परिक्रमा करें और दीप दान दें। इस दिन जिनके लिए व्रत करना संभव नहीं हो वह मीठा भोजन करें।
🙏🏻 मौनी अमावस्या के दिन भूखे प्राणियों को भोजन कराने का भी विशेष महत्व है। इस दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद आटे की गोलियां बनाएं। गोलियां बनाते समय भगवान का नाम लेते रहें। इसके बाद समीप स्थित किसी तालाब या नदी में जाकर यह आटे की गोलियां मछलियों को खिला दें। इस उपाय से आपके जीवन की अनेक परेशानियों का अंत हो सकता है। अमावस्या के दिन चीटियों को शक्कर मिला हुआ आटा खिलाएं। ऐसा करने से आपके पाप कर्मों का क्षय होगा और पुण्य कर्म उदय होंगे। यही पुण्य कर्म आपकी मनोकामना पूर्ति में सहायक होंगे।
🌷 दशतीर्थसहस्राणि तिस्रः कोटयस्तथा पराः॥ समागच्छन्ति मध्यां तु प्रयागे भरतर्षभ। माघमासं प्रयागे तु नियतः संशितव्रतः॥ स्नात्वा तु भरतश्रेष्ठ निर्मलः स्वर्गमाप्नुयात्। (महाभारत, अनुशासन पर्व 25 । 36 -38)
अर्थात माघ मास की अमावस्या को प्रयाग राज में तीन करोड़ दस हजार अन्य तीर्थों का समागम होता है। जो नियमपूर्वक उत्तम व्रत का पालन करते हुए माघ मास में प्रयाग में स्नान करता है, वह सब पापों से मुक्त होकर स्वर्ग में जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *