भविष्य निर्माण का मार्ग प्रशस्त करती है परीक्षा :सकलदीप भगत

खूंटी: मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग में रविवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दसवीं की छात्राओं ने ने दीप प्रज्वलन कर किया। आठवीं और नौवीं के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रमों से समा बाँध दिया। वहीं, सीनियर छात्राओं ने अपने अनुभवों को भी बयां किया। इस दौरान कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गये। संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि सभी छात्र छात्राएं मेहनत व ईमानदारी के साथ अपने निर्धारित लक्ष्य की ओर अग्रसर रहे। आपने जो कुछ संस्थान से सीखा है, अपने जीवन में उसे अवश्य चरितार्थ करें। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है आप तनावमुक्त एवं एकाग्र होकर परीक्षा की तैयारी करें। परीक्षा भविष्य निर्माण का मार्ग प्रशस्त करती है जिससे आपको सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी। कार्यक्रम मे बेहतर प्रदर्शन को लेकर मिस फेयरवेल रुक्मणी एवं मिस्टर फेयरवेल विशाल को दिया गया। अनुशासन के लिये बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड तान्या प्रवीण को दिया। शिक्षिका रागिनी ,अंजलि एवं रिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया एवं छात्र-छात्राओं को अनुशासन में रहने की अपील की. तथा आगामी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन को लेकर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।। मौके पर शिक्षिका रिया, रागिनी, अंजलि के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *