गणादेश खासः झारखंड की जनता को अब तक चिटफंड कंपिनयां लगा चुकी हैं 4000 करोड़ का चूना

मेसर्स डीजेएन ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स डीजेएन कमोडिटिड, मेसर्स डीजेएन लाइफ साइंस व मेसर्स डीजेएन इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड हैं रडार में
रांचीः झारखंड में चिटफंट कंपनियां यहां की जनता को अाज की तारीख तक में लगभग 4000 करोड़ तक का चूना लगा चुकी हैं। अधिक ब्याज देने का झांसा देकर पैसा लूटने के बाद फरार हो गई हैं। अब तक राज्य में 40 कंपिनयों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। लेकिन यह जांच पूरी नहीं हो पाई है। इसमें से अधिकांश कंपनियों के निदेशक व प्रबंधक फरार बताए जा रहे हैं। इन कंपनियों ने झारखंड के ग्राहकों को झांसा देकर 600 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश विदेशों में भी किया है। ईडी इसकी विस्तृत जानकारी एकत्र कर रही है। इससे पहले ईडी ने डीजेएन से जुड़ी 11अचल संपत्तियों को जब्त किया था। अब तक ईडी इस कंपनी की 2.66 करोड़ की संपत्ति अटैच कर चुकी है। सूत्रों के अनुसार विदेशों में निवेश की गई राशि का पता करने के लिए ईडी विदेश मंत्रालय के इकोनॉमिक ऑफेंस विंग से भी मदद ले रहा है। इसी मामले में सीबीआई पहले से ही सभी कंपनियों के खिलाफ जांच कर रही है। एलकेमिस्ट कंपनी ने अकेले ही 16 00करोड़ रुपए से अधिक जनता से वसूले हैं।
इन आरोपियों के खिलाफ जारी हो चुका है समन
ईडी की विशेष अदालत ने संज्ञान लेते हुए सभी आरोपितों को समन किया है। इन आरोपितों में प्रशांत कुमार, विशाल कुमार सिन्हा, इलवातुरी संतोष, विपिन कुमार, मेसर्स डीजेएन ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स डीजेएन कमोडिटिड, मेसर्स डीजेएन लाइफ साइंस व मेसर्स डीजेएन इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। ईडी ने इनके खिलाफ पिछले महीने 21 मई को ही ईडी की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था,
इन कंपिनयों के खिलाफ दर्ज हैं एफआइआर
बारिश ग्रुप एंड अर्शदीप फाइनेंस लिमिटेड, मंगलम् एग्रो प्रोडक्ट, जेएनटी ओवरसीज इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया लिमिटेड, संकेत इंवेस्टमेंट एंड मार्केटिंग, इक्यूनॉक्स लैंड प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड, अपना परिवार एग्रो फार्मिंग डेवलपर्स लिमिटेड, वर्द्धमान संमार्ग वेलफेयर सोसाइटी, रोजवैली होटल्स एंड इंटरटेनमेंट लिमिटेड, मातृभूमि मैन्यूफैक्चरिंग मार्केटिंग लिमिटेड, केयर विजन म्यूचुअल वेनिफिटस लिमिटेड, जुगांतर रियलिटी लिमिटेड, एटीएम ग्रुप ऑफ कंपनीज, एमपीए एग्रो एनिमल्स प्रोजेक्ट लिमिटेड, रामलाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, इनोरमस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एक्सेल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट लिमिटेड, गीतांजलि उद्योग लिमिटेड, सनसाइन ग्लोबल एग्रो लिमिटेड, सुहारा माइक्रो फाइनेंस, सनप्लांट एग्रो ग्रुप, प्रयाग इंफोटेक हाई राइज लिमिटेड, साईं प्रसाद प्रोपर्टीज लिमिटेड, फेडरल एग्रो कॉमर्शियल लिमिटेड, गुलशन निर्माण इंडिया लिमिटेड, तिरु बालाजी राइजिंग रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड, अलकेमिस्ट इंफ्रा रियलिटी लिमिटेड, धनौलती डेवलपर्स लिमिटेड, कोलकाता वीयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, संकल्प ग्रुप ऑफ कंपनीज, वीयर्ड इंफ्रा स्ट्रकर्च्ड कॉरपोरेशन लिमिटेड, रूपहर्ष मार्केटिंग लिमिटेड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *