रोटी, कपड़ा और मकान हर किसी की बुनियादी जरूरत:चंपाई सोरेन

हजारीबाग: सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार सिर्फ आश्वासन नहीं देती है। हम जो कहते हैं उसे निश्चित तौर पर पूरा करते हैं। पिछले 4 सालों में सरकार की ओर से जो भी योजनाएं बनी है , वह जनता की आकांक्षाओं और उम्मीदों को ध्यान में रखकर बनायी गयी है। आदिवासी-मूलवासी, दलित, पिछड़ा, गरीब,  जरूरतमंद, किसान, मजदूर, विद्यार्थी, महिला, हर किसी के लिए योजनाएं हैं। आप इन योजनाओं से जुड़े और अपने को सशक्त बनाएं। मौका था अबुआ आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र बांटने का। समारोह हजारीबाग में आयोजित की गई थी। सीएम ने कहा कि अबुआ आवास योजना के तहत 20 लाख बेघर, गरीब और जरूरतमंद लोगों को तीन कमरों का सजा-धजा पक्का मकान दिलाने की दिशा में हमारी सरकार ने कदम बढ़ा दिए हैं। साल 2027 तक इस राज्य में कोई भी शख्स टूटे-फूटे और जर्जर घर में रहने को मजबूर नहीं होगा। सभी का अपना पक्का मकान होगा।

सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान हर किसी की बुनियादी जरूरत है। राज्य का कोई भी व्यक्ति इससे वंचित नहीं रहेगा, इसके लिए सरकार संकल्पित है। सीएम ने कहा कि आज हर बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग को पेंशन मिल रहा है। 20 लाख से ज्यादा लाभुकों को हरा राशन कार्ड के जरिए मुफ्त अनाज दे रहे हैं। गरीबों को वर्ष में दो बार धोती, साड़ी और लूंगी दिया जा रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कामों को आगे बढ़ा रहे हैं

सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि साल 2019 में हमारी सरकार को पांच वर्षों के लिए जनादेश मिला था। हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री का दायित्व संभाला। पिछले 4 सालों से वे अपने कुशल नेतृत्व में राज्य के विकास को नई दिशा देने का काम कर रहे थे। उन्होंने पिछले 4 वर्षों में  जनता के हित में जो नीतियां और योजनाएं बनाई, उसे ही हम आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं । हमारा प्रयास है कि हेमंत सोरेन की सोच और विजन के अनुरूप झारखंड को एक नई दिशा दे सकें।

खनिज-संपदा से भरपूर फिर भी यहां के लोग पिछड़ते गए

सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड जल-जंगल-जमीन और खनिज संपदा से भरा-पूरा राज्य है। यहां के खनिजों से देश-दुनिया जगमग कर रहा है। लेकिन, अफसोस की बात है कि यहां के आदिवासी-मूलवासी लगातार पिछड़ते गए। यहां के लोगों की किसी ने सुध नहीं ली। ना तो उनकी रोजगार की किसी को चिंता रही और ना ही स्वाभिमान की। उनकी गरीबी को दूर करने की दिशा में कोई सार्थक प्रयास नहीं हुआ। लेकिन, हेमंत सोरेन ने जब सत्ता संभाला तो यहां के आदिवासियों-मूलवासियों को उनका हक-अधिकार देने का काम शुरू हुआ। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाने का सिलसिला शुरू हुआ और आगे भी लगातार जारी रहेगा।

आपके दरवाजे पर सीधे पहुंच रही सरकार

सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि आज सरकार आपके दरवाजे पर सीधे पहुंच रही है। “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के जरिए आपकी समस्याओं का समाधान और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आपको अपने घर पर देने का काम हमारी सरकार ने किया। हम जनता के साथ सीधे जुड़े हैं और सरकार की योजनाओं में किसी भी प्रकार की बिचौलियागिरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों को योजनाओं में पूरी पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया गया है। अबुआ आवास योजना में अगर किसी भी प्रकार की विसंगति पाई जाएगी तो संबंधित व्यक्तियों और अधिकारियों तथा कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *