10 वीं और 12वीं में 80 फीसदी एवं इससे ज्यादा अंक लाने वाले 10,000 छात्रों को सम्मानित करेगी पासवा

रांची : प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आगामी 8 अगस्त को सुबह 10 बजे हरवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम खेल गांव रांची, में राज्यस्तरीय “छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह” आयोजित करेगा जो इस राज्य का अबतक का सबसे बड़ा छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह होगा, जिसमे राज्य के गणमान्य व्यक्तियों को 10वीं और 12वीं में 80% और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन, झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार दूबे ने कहा कि वित्त मंत्री डा.रामेश्वर उरांव एवं भारतवर्ष के प्राइवेट स्कूल्स ऐण्ड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने इस कार्यक्रम में उपस्थित होने की स्वीकृति दे दी है। झारखंड राज्य के छात्रों के लिए बड़े गौरव की बात होगी जिन्होंने कड़ी मेहनत एवं निष्ठा के साथ परीक्षा में सफल हुए हैं ऐसे छात्रों का मनोबल बढ़ाने एवं उन्हें सम्मानित करने के लिए पासवा राज्य के सभी गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित करेगी।

श्री आलोक दूबे ने कहा कि इस बार एसोसिएशन झारखंड के 24 जिलों के 10000 छात्रों को सम्मानित करेगी जो योग्य हैं और 80% से अधिक मार्क्स लाये है।
श्री आलोक दूबे ने कहा 8 तारीख को 10वीं एवं 12वीं के जिन बच्चों को सम्मानित किया जाएगा उनका रजिस्ट्रेशन दिनांक 8 अगस्त को सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक टाना भगत इंडोर स्टेडियम के प्रांगण में किया जाएगा और उन्हीं बच्चों को स्टेज पर सम्मानित भी किया जाएगा।अगर बच्चे स्कूल के टॉपर हैं और उन्हें नम्बर कम भी आयें हैं तो भी सम्मानित किया जाएगा क्योंकि जैक बोर्ड में ऐसा अक्सर देखा जाता है कि जैक बोर्ड में टॉपर को कम नंबर मिलता है।जैक बोर्ड, सीबीएसई,आईसीएसई बोर्ड के छात्रों को विस्तृत जानकारी के लिए 6 नम्बर भी जारी किये गये हैं जो निम्नवत हैं-
अरविन्द कुमार-7909091760
आलोक बिपीन टोप्पो-9934152006
अल्ताफ आलम-6205872838
प्रीति मिश्रा-9955490818
शिवानी शर्मा-6201080953
इस्मत इस्लाम-74881 27137
ईमेल आईडी- psacwaranchi@gmail.com
psacwajharkhand@gmail.com भी जारी किए गये हैं।
छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए शुभ्रोजित अधिकारी 9835191530 को प्रवक्ता जबकि नीरज सहाय 8210351296 को सोशल मीडिया का प्रवक्ता मनोनीत किया गया है।
संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश पासवा के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, पदाधिकारी आलोक विपिन टोप्पो,संजय प्रसाद, मुजाहिद इस्लाम,रूपेश कुमार, रशीद अंसारी,सुब्रजोत अधिकारी, मुकेश कुमार सिंह, अभय सिंह,मनोज कुमार भट्ट, अल्ताफ आलम उपस्थित थे।
इसके पूर्व पासवा कोर ग्रुप खेल गांव इंडोर स्टेडियम पहुंचकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की एवं सम्मान समारोह आयोजन को लेकर तैयारियों के लिए कार्य योजना बनाना शुरु कर दिया।डा.रामेश्वर उरांव के आवास से पासवा का सम्मान समारोह संचालित होगा।संचालन समिति का गठन कल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *