अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग्स फ्री डे पर स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

लातेहार : अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग्स फ्री डे पर पिछले दिनों  स्थानीय भोला शरण डीएवी पब्लिक स्कूल पाठ्य सह गामी क्रियाकलाप” सीसीए के अंतर्गत कक्षा 1 और 2 में ‘सस्वर कविता वाचन ‘, कक्षा 3 से 5 में ‘स्लोगन लेखन ‘ और कक्षा 6 से 8 में ‘चित्रकला  (पेंटिंग) प्रतियोगिता ‘का आयोजन किया। विषय था- प्लास्टिक फ्री वर्ल्ड । जिसमें 1 और इससे उच्च कक्षा तक के सैकड़ों विद्यार्थियों ने बढ़ -चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपनी उच्च कोटि की कला का प्रदर्शन किया साथ ही साथ बच्चों ने स्लोगन और चित्रकला के माध्यम से प्रकृति संरक्षण एवं स्वच्छता हेतु प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने हेतु प्रेरणा दी । विद्यालय के सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं ने बच्चों की प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री प्रभात रंजन ने छात्रों, अभिभावकों एवं सभी शिक्षकवृन्द को बधाई देते हुए सफल प्रतिभागियों को शुभकामना प्रदान किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । विद्यालय के सी सी ए प्रभारी सूरज कुमार मिश्रा  ने छात्रों के सर्वांगीण विकास पर बल देने की बातें कहीं और किसी भी कला को आजीविका के साधन के रूप में संभावना व्यक्त की।

सफल प्रतिभागियों की सूची क्रमशः प्रथम,द्वितीय और तृतीय

कक्षा एक से माहिरा, ऋत्विक, पूर्वांश, कक्षा दो से अनिका, आभा, मान्या, कक्षा तीन से मेघा, पन्या, अर्पित ,कक्षा चार से नैतिक,साक्षी, शिवम, कक्षा पाँच से आयुषी, शुभ, प्रिंस, कक्षा छह से दिव्यांशु, हर्षिता, उज्ज्वल, कक्षा सात से अमन, सान्वी, सोनाक्षी, युवराज,कक्षा आठ से मयंक, स्वेताभ, नमन,मनसा ने स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय के दयानंद, विवेकानंद, श्रद्धानंद, अरबिंदो चारों सदनों के प्रभारी, सहायक प्रभारी, सी सी ए संयोजक शिक्षकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *