बच्चों को आग से सुरक्षा व बचाव की दी गई जानकारी

भुरकुंडा : बिरसा चैक भुरकुंडा स्थित ए ला एंगलाइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को अग्निशमन सेवा का माॅक ड्रिल हुआ। इसमें रामगढ़ जिला अग्निशमन अधिकारी महेंद्र सिंह ने बच्चों को आग से सुरक्षा व बचाव के बावत विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही आग की घटना होने पर इसपर कैसे काबू पाया जाए इसे माॅक ड्रिल कर दिखाया गया। बताया गया कि आग के चार प्रकार होते हैं। आग लगने पर धैर्य पूर्वक इसका सामना करते हुए बचाव करना चाहिए। टीम ने पानी और झाग का उपयोग कर बच्चों को दिखाया। साथ ही गैस सिलेंडर से उत्पन्न आग से बचाव के तरीके भी बताए गए। मौके पर सचिव डाॅ. गजाधर महतो प्रभाकर व प्राचार्य विजयंत कुमार ने कहा कि विद्यालय हमेशा बच्चो को प्रायोगिक शिक्षा प्रदान करने का अवसर देता है। आज के माॅक ड्रिल से बच्चे आग के विषय में बचाओ के नियमों का अपने जीवन में आत्मसात करेंगे। कार्यक्रम के दौरान हेल्पलाइन नंबर भी जारी की गई। कार्यक्रम का संचालन 11वीं कक्षा के हेड बॉय बिभुति राज व हेड गर्ल विद्या कुमारी ने की की। मौके पर अग्निचालक परमेश्वर बिरूआ व विजय यादव मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में केजी की प्राचार्य अंजू पटेल, धर्मेश कुमार सोनी, जय किशोर प्रसाद महतो, सूरज देव सिंह, कुमार विश्वकसेन, वैभव कुमार, अनुराग मद्धेशिया, सिद्धार्थ कुमार मासूम, गौरव कुमार साहू, कृष्ण कुमार, सुनीत एक्का, जलेश्वर महतो, पूजा कुमारी मुर्मू, ललिता देवी, बबीता सिंह, सरिता कुमारी, काजल बनर्जी, सीमा मुंडा, नीतू सिंह, पूनम कुमारी, कविता कुमारी, शीला बेदिया, शबाना खातुन, ब्रीजीट एक्का, मोहनलाल बेदिया, वर्षा टेटे, शीला देवी सपना मिंज, गीता प्रसाद आदि का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *