हवाई हमला से हिफाजत की जानकारी दी गई आपदा मित्रों को

पटना :युद्ध के समय हवाई हमला के दरमियान आम जनों के जान माल की क्षति रोकने के उपाय सीख रहे हैं आपदा मित्र। घायलों की मदद एवं ब्लैकआउट की जानकारी दी उन्हें दी जा रही है।
नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय के प्रायोजकत्व में बिहटा स्थित आनंदपुर के नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान में 2 जुलाई से प्रारंभ हुआ पूर्वी चंपारण के 100 आपदा मित्रों का यह प्रशिक्षण 14 जुलाई तक चलेगा ।
इस प्रशिक्षण के नौवें दिन नागरिक सुरक्षा कोर पटना के चीफ वार्डन सह महानिदेशालय के वरीय प्रशिक्षक विजय कुमार सिंह उर्फ श्याम नाथ सिंह ने आपदा मित्रों को हवाई हमला से हिफाजत तथा हवाई हमला चेतावनी प्रणाली से अवगत कराया । उन्हें घायलों की मदद करना, बंकर, ब्लैक आउट के साथ ही विभिन्न प्रकार की सिग्नल की जानकारी दी गई।
एसडीआरएफ के रिटायर्ड इंस्पेक्टर एवं नागरिक सुरक्षा के प्रशिक्षक के डी यादव तथा प्रशिक्षक संतोष कुमार ने आपदा मित्रों को जल जीवन हरियाली की जानकारी दी। प्रशिक्षक रमन कुमार ने सी पी आर का प्रायोगिक अभ्यास कराया। प्रशिक्षक दिनेश कुमार ,सूरज कुमार सिन्हा, अजीत कुमार इत्यादि ने भी आपदा से मुकाबले के लिए विभिन्न गुर बताए। एसडीआरएफ की रिटारडेड ईस्पेक्टर एवं नागरिक सुरक्षा के प्रशिक्षक गणेश ओझा को इस प्रशिक्षण का प्रभारी बनाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *