विश्व दिव्यांग दिवस पर 46 सूत्री मांग को लेकर मुंगेर में दिव्यांगजन हुए एकजुट

मुंगेर: विश्व दिव्यांग दिवस के शुभ अवसर पर बिहार पीडब्ल्यडी संघ और अखिल भारतीय विधवा दिव्यांग एवं महिला सुरक्षा सेना की इकाई मुंगेर जिला एसोसिएशन ऑफ पीडब्ल्यूडी के बैनर तले जन जागरूकता सह दिव्यांग अधिकार सम्मेलन व सत्याग्रह का आयोजन हुआ जिसमें मुंगेर जिले के तीनों अनुमंडल एवं नौ प्रखंड के दिव्यांग भाई-बहन मुंगेर जिला एसोसिएशन ऑफ पीडब्ल्यूडी के प्रेसिडेंट हरिमोहन सिंह के नेतृत्व में पोलो ग्राउंड में एकजुट होकर एकता का परिचय दिए साथ ही उन्होंने अपने हक की लड़ाई लरने की बात कही और अपने हितार्थ एवं समुचित विकास व उत्थान हेतु जिलाधिकरी मुंगेर को बिहार में दिव्यांग जन अधिनियम 2016 एक्ट को जमीनी स्तर से लागू करने हेतु बिहार सरकार के मुख्यमंत्री माननीय मुख्यमत्री को ज्ञापन भेजने हेतु अपना ज्ञापन मुंगेर जिलाधिकारी समाहरणालय में जमा किए । इस ज्ञापन के माध्यम से दिव्यांग पेंशन बढ़ाने , राशन , रोजगार देने, दिव्यांग आयोग गठन सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए बिहार सरकार का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया गया। मौके पर विभिन्न प्रखंडों के सैकड़ों पुरुष एवं महिला दिव्यांग एकत्रित थे। इस अवसर पर अखिल भारतीय विधवा दिव्यांग एवं महिला सुरक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वर्मा और राष्ट्रीय प्रवक्ता अनमोल कुमार ने केंद्र एवं राज्य सरकार से दिव्यांग का पेन्सन बढ़ाने की मांग की । मुंगेर जिला एसोसिएशन ऑफ पीडब्ल्यूडी के ज्वाइंट सेक्रेटरी मिक्कू कुमार झा , मुंगेर सदर प्रेसिडेंट सुजीत कुमार , स्पोर्ट्स डायरेक्टर श्याम कुमार , खड़गपुर अनुमंडल के सेक्रेट्री नंदन कुमार ,एम्प्लॉयमेंट सेल इंचार्ज पंकज कुमार, फीमेल मेंबर इंचार्ज मीरा कुमारी, पीडब्ल्यूडी एम्प्लॉयमेंट प्लांनिंग इंचार्ज दिवाकर कुमार , दिव्यांग खेल विशेषज्ञ पप्पू कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में दिव्यांग जन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *