विधानसभा सत्र में मामला उठाऐंगे: मथुरा महतो

धनबाद: रघुनाथपुर में कचरा डंप के विरोध में आमसभा रखा गया था जिसमें बतौर मुख्य अतिथि टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो एवं विशिष्ट अतिथि मासस के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक आनंद महतो एवं मासस के केंद्रीय सचिव बबलू महतो तथा बलियापुर प्रखंड के प्रमुख पिंकी देवी तथा सभी जनप्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य श्वेता कुमारी एवं मुखिया गण मौजूद थे और बड़ादहा पंचायत के के सभी ग्रामीण मौजूद थे। बताते चलें कि पुर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बुधवार को गांव रघुनाथपुर में नगर निगम धनबाद द्वारा विगत 12 अप्रैल को सैंकड़ो  के साथ रघुनाथपुर गांव की पुरखों की सामुहिक गोचर सह सामुहिक शौच निवृत्ति जमीन पर दखल कर नगर निगम को देने के उद्देश्य से पहुंचे थे जिनका ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया था जिससे बौखलाये बलियापुर अंचलाधिकारी ने 25 ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज किया था प्राप्त जानकारी  के मुताबिक जिसमे कुछ छात्रों का नाम भी दर्ज किया गया है जो उस दिन मौके पर ही नही थे इसी के विरोध में आम सभा रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि टुंडी विधायक मथुरा महतो एवं सिंदरी के पूर्व विधायक सह मासस के केंद्रीय अध्यक्ष कॉमरेड आनंद महतो ने कहा कि जमीन बचाना है तो लड़ना होगा और जब भी गांव, जंगल, जमीन की बात हो आगे भी हमेशा लड़ते रहे हैं और आज भी रघुनाथपुर गांव को बचाने में आगे रहेंगे और किसी भी हाल में नगर निगम का कचरा प्लांट गांव में बनने नहीं देंगे ! वहीं टुंडी के विधायक मथुरा महतो ने कहा कि 28 जुलाई को होने वाले विधानसभा सत्र में मामले को प्रमुखता से रखने का कार्य करेंगे।रघुनाथपुर में किसी भी हालत में नगर निगम का कचड़ा डंप होने नही दिया जाएगा एवं सिंदरी के वर्तमान विधायक इंद्रजीत महतो के धर्मपत्नी श्रीमती तारा देवी ने कहां कि हर संभव व हर स्तर से ग्रामीणों के साथ देने का आश्वासन दिया एवं आम सभा का अध्यक्षता पूर्व मुखिया सानी देवी व संचालन त्रिलोचन महतो ने किया ! जिसमें मुख्य अतिथि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो एवं मासस के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक कॉमरेड आनंद महतो एवं मासस के केंद्रीय सचिव बबलू महतो तथा सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी तारा देवी बलियापुर प्रखंड के प्रमुख पिंकी देवी, जिला परिषद सदस्य श्वेता कुमारी, जिला परिषद सदस्य संजय महतो एवं सभी जनप्रतिनिधि मुखिया, पंचायत समिति सदस्य गण मौजूद थे और बड़ादहा पंचायत के के सभी ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *