महंत राजूदास और स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच मारपीट

लाखनऊ : रामचरित मानस पर अपनी विवादित टिप्पणी से चर्चा में जहां सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य आए वहीं उनकी गर्दन काटने का एलान कर महंत राजूदास भी सुर्खियों में हैं। आज एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में शामिल होने आये स्वामी प्रसाद मौर्य और महंत राजूदास आमने-सामने हुए और मामला जुबान की बजाय हाथ-पैर का हो गया। इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने संत राजूदास व परमहंस पर तलवार और भाले से हमला करने का गंभीर आरोप लगाया हैं। जबकि राजूदास ने कहा कि स्वामी प्रसाद के समर्थकों ने उन्हें जमकर पीटा हैं। वे स्वामी के खिलाफ FIR कराएंगे।
दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य एक टीवी डिबेट में भाग लेने के लिए एक नामी होटल में आये थे। उनका कार्यक्रम 12 बजे का था। जबकि महंत राजूदास का कार्यक्रम 2 बजे से था। स्वामी प्रसाद ने ने आरोप लगते हुए कहा कि होटल ताज के बाहर संतों ने उन पर भाला और तलवार से हमला करने की कोशिश की। जिसके बाद साथ में मौजूद उनके समर्थकों ने उन्हें जमकर पीटा है।
बताया जाता है कि स्वामी प्रसाद मौर्य का लखनऊ के गोमती नगर में एक टीवी चैनल पर कार्यक्रम 12 बजे का था। वह कार्यक्रम खत्म कर बाहर निकल रहे थे। इसी चैनल पर महंत राजूदास जो स्वामी रामचरित मानस विवाद पर मौर्य का सर काटने का एलान कर चुके है, का कार्यक्रम 2 बजे था। महंत राजूदास संतों के साथ अपने निर्धारित समय से पहले ही वहां पहुंच गए थे।
पुलिस के मुताबिक, जब स्वामी प्रसाद मौर्य का इंटरव्यू खत्म हो गया तो वह वहां से जाने लगे। पीछे से राजूदास व अन्य संत भी पहुंच गए। दोनों तरफ से नारेबाजी शुरू हो गई। नारेबाजी के दौरान ही राजूदास व स्वामी प्रसाद के बीच हाथापाई हो गई। मौर्य के समर्थक व राजूदास के साथ मौजूद संत भी भिड़ गए। मारपीट होने लगी। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह से मामला शांत करवाया और दोनों पक्षों को वहां से हटवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *