कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ, भारत में मास्क लगाने की सलाह

नई दिल्ली : चीन में कोरोना से हालत बेहद भयावह हैं। इसे देखते हुए भारत सरकार अलर्ट हो गई है। देश में कोरोना की स्थिति पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बुधवार को बैठक में कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ, पर भारत हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। हमने सभी संबंधित लोगों को अलर्ट रहने और निगरानी बढ़ाने को कहा है।
बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पार मास्क लगाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मास्क गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों और बुजुर्गों के लिए बेहद जरूरी है। अभी केवल 27 फीसदी आबादी ने ही बूस्टर डोज ली है। यह खुराक लेना सभी के लिए अनिवार्य है। सूत्रों के मुताबिक, एयरपोर्ट्स पर विदेशी यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग भी शुरू कर दी गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि कोरोना के सभी पॉजिटिव केस के सैम्पल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजें, ताकि कोरोना के नए वैरिएंट का पता लगाया जा सके।
वैक्सीनेशन के 3 राउंड होने से देश में खतरा नहीं
एक्सपर्ट के मुताबिक, भारत जैसे देश को खतरा नहीं है, क्योंकि हमारे देश में वैक्सीनेशन के 3 राउंड हो चुके हैं। लोगों में इम्यूनिटी डेवलप हो चुकी है। कोरोना तो भारत में भी हर जगह होगा, लेकिन वह अब हम पर इसीलिए असर नहीं कर रहा।
इन दिनों चीन, जापान, अमेरिका, कोरिया और ब्राजील में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *