किसानों को अफीम की खेती का त्याग कर उन्नत खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए: उपायुक्त

खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में एनसीओआरडी की बैठक का आयोजन किया गया। मादक द्रव्य पदार्थों के नियंत्रण हेतु एनसीकोर्ड से संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदनों के विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गयी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।
मौके पर उपायुक्त ने पिछले माह के दौरान पुलिस द्वारा जिले में अफीम की खेती के विरुद्ध चलाये गये विनष्टिकरण की प्रक्रिया में की जा रही कार्रवाई की गति में तेजी लाने की आवश्यकता है ताकि इसका दूरगामी प्रभाव प्राप्त हो सके और खूंटी जिला को अफीम की खेती से मुक्त किया जा सके। उन्होंने एनसीकोर्ड से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि संबंधित गावं के ग्राम प्रधान व मुखिया के साथ बैठक का आयोजन कर लोगों को अवैध मादक पदार्थों की खेती का त्याग कर व्यकल्पिक उन्नत खेती के लिए लोगों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एंव रेंजर के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापामारी कर अवैध अफीम का विनष्टीकरण करने की गति में तेजी लाने एवं अफीम की खेती में संलग्न व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिला स्तरीय छापामारी दल का गठन कर औचक छापामारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने प्रखंड के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी व रेंजर द्वारा आपसी समन्वय के साथ अपने सम्बन्धित क्षेत्र में हो रही मादक द्रव्य पदार्थों को चिह्नित कर नष्ट करने का अभियान चलाया जाना चाहिए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अफीम की खेती की विनष्टीकरण के संबंध विचार-विमर्श करने हेतु मुखिया, ग्राम प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधि के संग बैठक का आयोजन कर ग्रामीणों को वैकल्पिक खेती के लिए जागरुक किाया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *