उपायुक्त की ने की विशेष केन्द्रीय सहायता सम्बंधित समीक्षा बैठक

खूंटी :उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में विशेष केंद्रीय सहायता संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान विशेष केंद्रीय सहायता मद से प्राप्त राशि के तहत स्वीकृत एवं क्रियान्वित योजनाओं की वर्तमान वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की गहन समीक्षा की गई। साथ ही विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारयों को अपूर्ण योजनाओं के निर्माण कार्य में गुणवतापूर्ण तेजी लाकर ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान विशेष केंद्रीय सहायता मद के तहत शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, जल संसाधन, कल्याण, पथ निर्माण, जिला परिषद व अन्य विभाग से संबंधित योजनाओं के सम्बंध में चर्चा करते हुए क्षेत्र में आवश्यक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि सुव्यवस्थित रूप से बेहतर व्यवस्था व प्रबंधन सुनिश्चित करते हुए व्यापक बदलाव लाने की जरूरत है ताकि समग्र विकास सुनिश्चित करते हुए एकीकृत एवं समावेशी विकास को बढ़ाया जा सके।

उन्होंने कहा कि हमारे सामूहिक एवं सतत् प्रयास से विकास के लक्ष्यों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आ सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह आवश्यक है कि जिले में विकास व मानकों को आधार बनाते हुए जिले का एक्शन प्लान तैयार किया जाय। मौके पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शिक्षा, कौशल विकास, स्वास्थ्य व कृषि के क्षेत्र में चरणबद्व रूप से कार्य निष्पादन अतिआवश्यक है।

समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने विद्यालयों के आधरभूत संरचना को सुदृढ़ करने पर जोर दिया। कृषि आधारित आधारभूत संरचनाओं को विकसित करने के सम्बंध में विभिन्न बिंदुओं पर विशेष विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को स्वरोजगार के लिए विभिन्न प्राशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ा जाना आवश्यक है। साथ ही जल संरक्षण की दिशा में भी कार्य किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *