अनीमिया मुक्त झारखंड अभियान का शुभारंभ

खूंटी: विश्व मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन कार्यालय में सिविल सर्जन एवं खूंटी डालसा सचिव मनोरंजन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई एवं इसके कारणों एवं निदान पर विस्तृत चर्चा सिविल सर्जन द्वारा की गई I डालासा सचिव मनोरंजन कुमार द्वारा-इसके कानूनी पहलुओं के संबंध में बताया गया I इस कार्यक्रम में –जिले के सभी प्रखंडों से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ,एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के साथ जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के सदस्य एवं स्वास्थ्य बिभाग के सभी कर्मी मौजूद रहे I
आज सिविल सर्जन सभागार में मासिक बैठक के साथ – अनीमिया मुक्त झारखंड अभियान का उद्घाटन किया गया I इस बैठक में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ,एवं सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधन इकाई , टी.बी,मलेरिया ,कुष्ठ ,IDSP ,NCD , मानसिक स्वास्थ्य (सोशल वर्कर) के कर्मियों के साथ जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी- डॉ प्रभावती टोपनो के साथ जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के सभी कर्मी उपस्थित हुए।
इस कार्यक्रम को सभी प्रखंडों में – एनीमिया मुक्त झारखण्ड –कार्यक्रम सप्ताह के लिए सभी सम्बंधित कर्मियों को दिशा निर्देश दिया गया I इस दौरान बताया गया कि – नीली IFA- उच्च विद्यालयों में खिलाई जानी है, गुलाबी IFA- माध्यमिक विद्यालयों में खिलाई जानी है, IFA सिरप – सहिया द्वारा एवं इसकी मोनिटरिंग कराया जाना है ,कि माताओं द्वारा शिशुओं को दवा दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *