दुबई कार्निवल का राज्य सभा सांसद महुआ माजी और कांग्रेस नेता रविंद्र सिंह ने किया उद्घाटन

रांची: राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में दुबई कार्निवल मेला का शुक्रवार को राज्यसभा सांसद महुआ माजी और मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रवींद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के बाद सभी अतिथियों ने मेला का मुआयना किया। वहीं मीडिया से बात करते हुए महुआ माजी ने कहा कि इस तरह के मेला का अयोजन से युवाओं को रोजगार मिलता है। झारखंड में तैयार वस्तुओं को बाजार मिलता है। सखीमंडल द्वारा तैयार प्रॉडक्ट की बिक्री होती है।
वहीं मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रवींद्र सिंह ने कहा कि ऑनलाइन बाजार के समय में इस तरह का मेला का अयोजन होने से अच्छा लगता है। मेला में कई पुराने लोगों से भी मुलाकात हो जाती है। अपने शहर के लिए बहुत ही अच्छा है। उन्होंने आयोजकों को बधाई दी।
दुबई कार्निवल मेला मोरहाबादी मैदान में 15 मार्च से 5अप्रैल तक अयोजन हो रहा है। इस मेला में दुबई थीम सिटी का अयोजन किया गया है। जिसमे बुर्ज खलीफा, ट्वीन टावर,होटल बुर्ज अल अरब,अरेबियन यूनिवर्सल,अरेबियन फ्यूचर म्यूजियम की प्रतिकृति में झारखंड के लोग अपनी सेल्फी का लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं मेला परिसर में बच्चों के आकर्षक झूले भी लगाए गए हैं। खान पान की बात की जाय तो पूरे भारत के अलग प्रदेशों के लजीज व्यंजनों के स्टॉल को इस मेला में लगाया गया है। वहीं ड्रेस मैटीरियल की बात करे तो तो देश ही नहीं विदेशों के भी आकर्षक परिधान को इस मेले में स्टॉल लगाए गए है। मेला में कुल 220स्टॉल लगाए गए हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष संजीव तिवारी ने बताया कि मेला परिसर में आगंतुकों किया प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह मेला अबतक का सबसे आकर्षक मेला होगा और रांची के लोगों को पसंद आयेगा। इस अवसर पर पवन सहगल,रोहित चौरसिया,कृष्ण कुमार साव,विकास जायसवाल और संजीव गाड़ोदिया उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *