राजधानी रांची में तीन अलग-अलग घटनाओं में साइबर अपराधियों ने उड़ा दिए लाखों रुपए
रांची//पंडरा थाना क्षेत्र में 73 साल के बुजुर्ग को साइबर अपराधियों ने अपना शिकार बनाया और उनके खाते से 90 हजार रुपए निकाल लिए। इस संबंध में केदार नारायण मिश्रा ने पंडरा ओपी में 18 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वे 18 अप्रैल को पिस्का मोड़ स्थित बैंक अॉफ इंडिया के एटीएम से पैसा निकालने गए थे। लेकिन पैसा नहीं निकला। कुछ ही देर बाद उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि खाते से 90 हजार की निकासी हो गई है। फिर बुजुर्ग ने बैंक के कस्टमर केयर को पहले शिकायत की, जहां से उन्हें संतोष जनक उत्तर नहीं मिला तो थाने में जाकर प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दूसरी घटना के तहत न्यू नेपाली कॉलोनी बास्को नगर लटमा हटिया निवासी बबलू राम (34) के खाते से साइबर अपराधियों ने एक लाख तीन हजार रुपए की निकासी कर ली। इस संबंध में बबलू राम ने थाना में 19 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वे 15 अप्रैल की सुबह 9.13 बजे तुपुदाना चौक के पास एटीएम से पैसे निकालने गए। एटीएम में कार्ड डाला तो पैसे नहीं निकले और उनका कार्ड मशीन में फंसा रह गया वे कार्ड नहीं निकाल सके। फिर उनको मैसेज आया कि खाते से एक लाख तीन हजार की निकासी हो गई है। फिर उन्होंने थाने में जाकर इसकी सूचना दी और प्राथमिकी दर्ज कराया।तीसरी घटना के तहत पिस्का मोड़ में ही हेसल सरना टोली निवासी बंधु उरांव (29) से मदद करने के बहाने उनका एटीएम बदल 62 हजार रुपए की निकासी अपराधियों ने कर ली। इस संबंध में बंधु उरांव ने सुखदेव नगर थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वे पिस्का मोड़ स्थित एटीएम में पैसा निकालने गए थे। लेकिन उनका पैसा नहीं निकला। एक अनजान व्यक्ति एटीएम में मदद करने आया और धोखाधड़ी से मदद के बहाने उनका एटीएम बदल लिया और एक घंटे के बाद 62 हजार रुपए की निकासी कर ली। इसके बाद बंधु उरांव ने एटीएम ब्लॉक कराया और मामला दर्ज कराया।