बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह को दी गई विदाई
खूंटी: मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में विदाई समारोह का आयोजन कर बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह को विदाई दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत में छात्र-छात्राओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह को ग्रीटिंग भेंटकर त्रकर शुभकामनाएं दी। समारोह की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने की। बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने अपने विदाई के संबोधन में छात्र-छात्राओं से कहा की निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है छात्र जीवन में असफलताओं से घबराना नहीं है उन्होंने छात्र-छात्राओं को कहानी के माध्यम से सफल इंसान बनने के गुर बताए। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कोचिंग में बिताए हुए पलों को साझा किया और सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने अपने संबोधन में कहा स्थानांतरण एक प्रक्रिया है फिर भी किसी के साथ जब भावनात्मक रूप से जुड़ जाए तो मन उदास होता है। बीडीओ सर का तबादला किसी परिवार के सदस्य का नौकरी के लिए दूर जाना जैसा है।हमारे संस्थान को आपने जो वात्सल्य दिया उसके लिए हम कृतज्ञ है। मौके पर डॉ डीएन तिवारी ने कहा कि पदाधिकारियों का आना- जाना लगा रहता है। परंतु कुछ पदाधिकारी ऐसे भी होते हैं जो अपना कार्य की बदौलत छाप छोड़ते हैं जिसे लोग भूल नहीं पाते हैं। कार्यक्रम को थाना प्रभारी चूड़ामणि टुडू, स्पेशल ब्रांच के अजय कुमार और समाजसेवी सुरेश प्रसाद ने भी अपने संबोधन में सर के अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मौके पर सभी छात्र-छात्राएं और शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद थे।

