नव वर्ष में नई उत्साह के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए अग्रसर रहें विद्यार्थी: सकलदीप

खूंटी: मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में “संकल्प दिवस “के रूप में नया वर्ष मनाने का फैसला कर छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। इस दौरान संस्थान के शिक्षक सह निदेशक सकलदीप भगत ने छात्र-छात्राओं को कई संकल्प दिलाए। वहीं छात्रों ने भी स्वेच्छा से इस संकल्प दिवस पर साल भर असत्य वचन नहीं बोलने, बड़ों का सम्मान करने, उद्देश्य की प्राप्ति को अथक प्रयास करने मे एवं साफ सफाई और अनुशासन का पालन करने का संकल्प लिया। शिक्षक सकलदीप भगत ने इस दौरान बच्चों से कहा कि बुरी आदत से छात्र खुद को जरूर बचाएं। इस नये साल पर ये संकल्प जरूर ले कि आप कल पर किसी कार्य को नही छोड़ेंगे। नव वर्ष पर नए उत्साह नए जोश एवं नई उम्मीदों के साथ अपने अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करें जिसके फलस्वरूप आप परिवार ,समाज एवं देश का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को देश दुनिया की खबरों से अपडेट रहने के लिए प्रतिदिन अखबार सुचारू रूप से पढ़ने की सलाह दी सभी छात्र छात्राओं ने एक स्वर मे सभी बातों का अनुसरण करने का संकल्प लिया।। मौके पर शिक्षिका रिया तथा शमिता के साथ-साथ सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *