डॉ० जगन्नाथ मिश्रा ने ही बनाया था चौकीदारों को चतुर्थवर्गीय कर्मचारी : केशरी
मुंगेर : बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत के मुंगेर प्रमण्डलीय ईकाई द्वारा दो नंबर गुमटी स्थित प्रमण्डलीय कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ० जगन्नाथ मिश्रा का 86वां जयन्ती धूमधाम से मनाया गया तथा उनके तैलचित्र पर पुष्प चढ़ाते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर उपस्थित चौकीदारों को संबोधित करते हुए मुंगेर प्रमण्डलीय अध्यक्ष संजय केशरी ने कहा कि चौकीदारों के अन्नदाता भाग्यविधाता स्व. राम अवधेश बाबू के सतत् प्रयासों के मद्देनजर तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ० जगन्नाथ मिश्रा ने ही चौकीदारों को चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का दर्जा दिया था। चौकीदार नेता संजय केशरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चौकीदार परिवार के लिए एवजी आश्रितों एवं स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति बहाली आदि के मुद्दे पर विशेष अध्यादेश लाकर बिहार के चौकीदारों का आशीर्वाद प्राप्त कर देश का चौकीदार यानी प्रधानमंत्री बन सकते हैं। श्री केशरी ने कहा कि चौकीदारी सदियों से चली आ रही परम्परागत पुश्तैनी सेवा है जिसे संविधान की धारा 14 एवं 16 के आलोक में समाप्त नहीं किया जा सकता है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रावण पासवान, महासचिव मो० इंसान, कोषाध्यक्ष भंगी पासवान, सूरज पासवान, मनोहर कुमार, सुधांशु पासवान, संजय पासवान एवं मिथुन पासवान सहित अनेकों चौकीदार उपस्थित थे।

