61 लाख 47 हजार रूपर की ठगी मामले में मामा ने भांजे को भिजवाया जेल

धनबाद। रिश्तों को तार-तार करते हुए एक भांजे ने अपने ही मामा संजय कुमार श्रीवास्तव से लाखों रुपये ठग लिए। 2012 से मामा को कभी रिश्ता का हवाला देते हुए तो कभी नौकरी और भविष्य के लिए काम आने के नाम पर 2021 तक 77 लाख 52 हजार रुपए ठग लिया। मामला धनबाद जिला के धनसार थाना स्थित बरमसिया का है। संजय कुमार श्रीवास्तव पेसे से रियल स्टेट के साथ साथ सरकारी संवेदक का भी काम करते हैं उन्होंने अपने भांजे को खुद के बच्चों से भी ज्यादा मान सम्मान देकर पाला पोसा और अपने साथ भी रखने की बात कही है और आगे मीडिया को बताया की उनके साथ धोखा हुआ है। मामा के बच्चों की गैर मौजूदगी में ठगी को अंजाम दिया जाता था। धीरे धीरे रकम जब बढ़ती गई तब मामा ने वापस करने की मांग की तब भांजे ने अपना असली रंग दिखाया और रकम वापस करने से मना कर दिया। बात इतनी बढ़ती गई की अब भांजा उलटे मामा और अपने ममेरे भाई और बहन को फर्जी केस के नाम पर धमकाने तक उतारू हो गया है।

ठगी करने वाला भांजा का नाम विकास कुमार वर्मा है इस पूरे कांड की जानकारी देते हुए संजय श्रीवास्तव के पुत्र आदर्श सिन्हा ने मिडिया के सामने अपने ममेरे भाई का कच्चा चिट्ठा खोलते बतलाया की विकास कुमार वर्मा ने उनके पिता के अकाउण्ट से सात बार अलग अलग नाम बदल कर लाखो रुपये की निकासी कर ली है..

आदर्श सिन्हा ने बताया की अब तक विकास के द्वारा कुछ रकम वापस भी किया गया है। जिसके बाद 61 लाख 47 हजार रूपर अब भी बचा हुआ है। आरोपी के द्वारा जब परिवार पर फर्जी केस की धमकी दी जाने लगी तब उनके पिता ने केस किया और नोटिस भिजवाया। शनिवार शाम बरमसिया हरि मंदिर के निकट से आरोपी को धनसार पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जहां तक बात है बचे हुए रकम को वापस करने की तो उसपर आदर्श सिन्हा ने कहा कि अब मुझे न्यायालय, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन पर पूरा भरोसा है।

विकास कुमार वर्मा पर कई अपराधिक मामले आज भी कई थानों में लंबित है दर्जनों लोगों को झुठे मुकदमे में फसानें की धमकी देकर लाखों रूपये ऐंठ चुका है और कई दिनों से पुलिस को इनकी तलाश थी जिसे शनिवार शाम को बरमसिया हरि मंदिर के निकट से गिरफ्तार कर थाना ले गई और रविवार को उसका मेडिकल करवाकर जेल भेज दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *