सहियाओं का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित

खूंटी: नगर भवन में मंगलवार को सहियाओं के जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राज्य कार्यक्रम समन्वयक, अकय मिंज, मनीर अहमद, अजय शर्मा एवं जिले का सिविल सर्जन नागेश्वर मांझी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंच संचालन डीपीसी उदयन शर्मा ने किया। मौके पर राज्य कार्यक्रम समन्वयक, अकय मिंज ने कहा कि सहियाओं के द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है, जिससे स्वास्थ्य की सेवा सुदृढ हुई है और राष्ट्र स्तर पर पहचान बनी है। उनके हौसले को बढ़ाने के लिए प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन का आयोजन किया जाता है और बेहतर कार्य करने वाले सहियाओं एवं ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति को पुरस्कृत किया जाता है। स्टेट ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर मनीर अहमद ने कहा कि‌ सहियाओं के कार्यों को देखते हुए समय – समय पर विभिन्न सहयोगी वस्तुएं दी जाती हैं — दवा कीट, साइकिल, बैच, बंडी आदि दी जा चुकी है। अब सहिया कार्यक्रम को डिजिटाइजेशन किया जा रहा है। बहुत जल्द सहियाओं को टैब उपलब्ध कराए जायेंगे ताकि अपने कामों को बेहतर तरीके से कर सकें। जिले के सिविल सर्जन ने कहा की सहियाओं के सहयोग से जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हुई है और जन-जन तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा रही है। कार्यक्रम में सहियाओं ने अपने बातों को रखा और क्षेत्र में हो रहे कठिनाइयों के संबंध में बताया। साथ ही स्वास्थ्य संबंधित गीत भी प्रस्तुत किया। वित्तीय वर्ष में बेहतर काम करने के लिए कार्यक्रम में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने भी अपने विचारों को रखा। मुख्य अतिथियों के द्वारा बेहतर कार्य करने हेतु ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से इकत्तीस सहियाओं एवं छः ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति को पुरस्कृत किया गया। मौके पर काननबाला तिर्की, सुनीता दास, विकास कुमार,डॉ रजनी टोप्पो, डॉ नामिता टोप्पो, श्वेता सिंह एसटीटी, बीटीटी सहिया साथी एवं सहियाएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *