कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चयनित शिक्षकों के प्रमाण पत्र के सत्यापन का कार्य शुरू

साहिबगंज। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चयनित 82 शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जांच जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में शनिवार को प्रारंभ हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉक्टर दुर्गा नंदन झा ने बताया कि कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा हाई स्कूल के शिक्षक के पद पर पहले निकाली गई थी। इस बाली में चयनित अभ्यर्थियों में से बेरासी अभ्यर्थियों को साहिबगंज जिले में योगदान देना है। इन 82 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच शनिवार और रविवार को दो दिनों में की जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य में चयनित सभी शिक्षकों को 19 मई को रांची में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इसलिए इससे पूर्व जिले में प्रमाण पत्रों का सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद सभी अभ्यर्थियों को रांची ले जाया जाएगा जहां मुख्यमंत्री के हाथों सभी को नियुक्ति पत्र प्रदान की जाएगी।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि जिले में शिक्षक के कमी को दूर करने में यह 82 शिक्षक का अहम योगदान होगा। उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र के पश्चात शिक्षकों को जिले के विभिन्न उच्च विद्यालयों में पदस्थापित किया जाएगा। पदस्थापना के समय विभिन्न उच्च विद्यालयों में विषयवार शिक्षकों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों की पदस्थापना तय की जाएगी। इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के अलावा कार्यपालक पदाधिकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी साहिबगंज एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पटना भी उपस्थित थे। दोनों प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की देखरेख में प्रमाण पत्रों का सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। शनिवार को 40 शिक्षकों के प्रमाण पत्र का सत्यापन किया जाना है जबकि शेष चयनित शिक्षकों का प्रमाण पत्र का सत्यापन रविवार को किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *