जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

खूंटी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। इस दौरान लोक सभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 11-खूंटी(अजजा) के निर्वाचन हेतु निर्गत अधिसूचना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में एमसीसी (माॅडल कोड आफ कंडक्ट) का उल्लंघन नहीं किया जाना चाहिए अन्यथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा – निर्देश के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मतदान केंद्र भवन का परिवर्तित नाम एवं जर्जर मंतदान केंद्र भवन का परिवर्तित स्थान के नाम की जानकारी दी गई।
उपायुक्त ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि नाम निर्देशन करने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल 2024, नाम निर्देषन की संवीक्षा की अंतिम तारीख 26 अप्रैल 2024, अभ्यर्थिताएं वापस लेने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2024, मतदान की तिथि 13 मई एवं मतगणना की तारीख 04 जून 2024 निधार्रित की गई है।
उन्होंने बताया कि 11-खूंटी(अजजा) के निर्वाचन क्षेत्र में स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के निमित कार्मिक कोषांग, निर्वाचन कोषांग, सूचना एवं प्रद्यौगिकी कोषांग, प्रषिक्षण कोषांग, मतदाता सूची कोषांग, ईवीएम कोषांग सहित 18 कांषांगों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि 11-खूंटी लोक सभा अतर्गत 1705 मतदान केंद्रों पर 1310445 महिला-पुरुष मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे। बताया गया कि 57-खरसांवा विधान सभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 282 और मतदाताओं की संख्या 221913, 58-तमाड़ विधान सभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 303 और मतदाताओं की संख्या 211501, 59-तोरपा विधान सभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 252 और मतदाताओं की संख्या 197609, 60-खूंटी विधान सभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 297 और मतदाताओं की संख्या 223658, 70-सिमडेगा विधान सभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 270 और मतदाताओं की संख्या 241864, 71-कोलेबिरा विधान सभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 301 और मतदाताओं की संख्या 210300 है। बताया गया कि मतदाताओं को उनके मतदाता सूची में नाम, क्रमांक एवं अन्य जानकारी के लिए ट्राल फ्री नंबर 1950 एवं सहायता के लिए जिला स्तर परहेल्प लाईन नंबर 06528-220056 बनाया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन लोक सभा आम निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तथा सौहार्दपूर्ण वतावरण में संपन्न कराने हेतु कृत संकल्पित है। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि खूंटी लोकसभा के तहत खूटी जिला के 2636 मतदान पदाधिकारी कार्यरत रहेंगे।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान ने एमसीसी के विभिन्न बिंदुओं की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में एमसीसी (माॅडल कोड आफ कंडक्ट) का उल्लंघन नहीं किया जाना चाहिए अन्यथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा – निर्देश के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, खूंटी प्रेमचंद कुमार सिन्हा सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *