झारखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार और लचर कानून व्यवस्था का मुद्दा लोकसभा में उठाऊंगा: संजय सेठ

रांची: रांची लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय सेठ ने प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार और गिरती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला है। साथ ही लोकसभा के मानसून सत्र में इस मुद्दे को सदन में रखने की बात कही है। वे मंगलवार को अरगोड़ा स्थित सांसद कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अपने जीवन में हमने इतना भ्रष्टाचार नहीं देखा,इतनी लाल फीतशाही नहीं देखी,जनता के हित में न करने वाली सरकार नहीं देखा। जिस प्रदेश में पुलिस अधिकारी सुरक्षित नहीं है,उस प्रदेश के मालिक का क्या कहना,वो तो सिर्फ फोटो सेशन करवाने में व्यस्त रहते हैं। राजधानी रांची में हर दिन हत्या,दुष्कर्म की घटना हो रही है। पुलिस प्रशासन से अपराधियों को भय समाप्त हो गया है।
उन्होंने कहा कि पीडीएस सिस्टम भी फेल हो गया है।राशन के दुकानदारों को पिछले 13 महीने से कमीशन नहीं मिला है। केंद्र से निर्गत 95 करोड़ रुपए राज्य सरकार ने वितरित कर दिया।लेकिन उसका यूसी नहीं भेजा, जिससे दो सौ करोड़ रुपया लटक गया। इससे पीडीएस राशन दुकानदारों का कमीशन रुक गया है।
सांसद ने कहा कि प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सीओ नंगा नाच कर रहे हैं। बगैर चढ़ावा के कोई काम नहीं हो रहा है। झारखंड में सबसे अधिक भ्रष्टाचार का आलम है।
वहीं बिजली आपूर्ति पर कहा कि सिल्ली, ईचागढ़ सहित इलाके में पिछले चार दिनों से बिजली नहीं है। जनता क्षेत्र से मुझे फोन करती है। राज्य सरकार बिजली नहीं दे पा रही है। पिछले चार सालों के अंदर केंद्र सरकार ने राज्य को 55 हजार नए ट्रांसफार्मर दिया है। करोड़ों रुपए पोल लगाने के लिए दिया गया। सारा पैसा राज्य सरकार डकार गई।
वहीं जल जीवन मिशन पर कहा कि राज्य सरकार इसको फेल करने के लिए बहुत बड़ा षड्यंत्र कर रही है। पानी के लिए बोरिंग डेढ़ सौ फीट किया जा रहा है,इतने में पानी निकलना संभव नहीं है। राज्य सरकार पीएम मोदी को बदनाम करने के लिए हर तरह से प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री सड़क योजना में रांची लोकसभा क्षेत्र में कुल 216 किमी लाया। इसका शिलान्यास हुए पांच महीने हो गए अबतक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। राज्य सरकार को ऐसे संवेदक को ब्लैक लिस्टेड करना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है।
सांसद श्री सेठ ने कहा कि रातू रोड में बन रहे पुल निर्माण कर रहे संवेदक की तारीफ करते हुए कहा कि यह पुल समय पर मिल जायेगा। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के दस सुंदर एलिवेटेड रोड में से रातू रोड का भी नाम होगा। उसमे सोहराय पेंटिंग किया जायेगा,नीचे से स्टील प्लेट लगाया जाएगा। यह पुल आकर्षक होगा। ट्रैफिक व्यवथा सुगम नहीं होने से रोज लोग घंटों जाम में फंस रहे हैं। कांटाटोली के समीप आए दिन सड़क दुर्घटना होती है। यातायात के प्रति सरकार संवेदनशील नहीं है।
इसके अलावा झीरी में कचरा संधारण के लिए प्लांट निर्माण का पहला चरण पूर्ण होने की स्थिति में हैं। प्रतिदिन 300 टन कचरे का संधारण हो सकेगा। इससे सीएनजी भी बनाई जाएगी।
सांसद ने कहा कि चांडिल डैम चालीस साल का पापा अभिशाप हो गया है। वहां विस्थापितों की तीसरी पीढ़ी खड़ी हो गई है। उनका कोई सुनने वाला नहीं है। पूरे स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट में हेराफेरी दिख रही है। मैं लोकसभा में इसकी सीबीआई जांच करने के लिए आवाज उठाऊंगा। ताकि उन विस्थापितों को न्याय मिल पाए।
सांसद ने कहा केंद्र की योजनाओं को लटकाने में राज्य सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। किसी भी तरह से पीएम मोदी को बदनाम करने और सांसद को बदनाम करने की साजिश कर रही है। लेकिन पीएम मोदी देश के 130 जनता के दिलों में बसते हैं। जनता पीएम मोदी को चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *