जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर विमान हादसा

जमशेदपुर। जमशेदपुर में बुधवार को विमान हादसा हो गया। विमान रनवे में किसी ते हुए आगे बढ़ गया। सोनारी एयरपोर्ट पर पायलट प्रशिक्षण के दौरान लैंडिंग करते हुए हवाई जहाज का अगला चक्का नहीं खुला। जानकारी के अनुसार पायलट प्रशिक्षण केंद्र, अलकेमिस्ट एविएशन का यह प्रशिक्षु विमान छह सीटर डबल इंजन वाला पाइपर सेसना था। इस दुर्घटना में पायलट कैप्टन शैलेश प्रजापति व प्रशिक्षु सत्यजीत बाल-बाल बच गए। उन्हें हल्की चोटें आई हैं।
सोनारी एयरपोर्ट पर अलकेमिस्ट युवाओं को पायलट का प्रशिक्षण देती है। बुधवार दोपहर कैप्टन शैलेश एक प्रशिक्षु पायलट को लेकर उड़ान भरी थी लेकिन लैडिंग के समय यह हादसा हो गया। घटना के समय विमान की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा थी। घटना की सूचना मिलते ही सोनारी एयरपोर्ट और सुरक्षा के अधिकारी दमकल और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *