धनबाद अग्निकांडः हादसे में महिलाएं, बच्चे और एक पुरूष समेत 14 लोगों ने गंवाई जान

धनबाद : बीते मंगलवार की रात स्थानीय आशीर्वाद अपार्टमेंट में लगी भीषण आग की चपेट में आकर करीब 14 लोगों ने अपनी जान गंवाई. खबर है कि अपार्टमेंट के जिस घर में आग लगी थी. वहां शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा था. जहां दीया की एक चिंगारी ने खुशनुमा माहौल को गम में तब्दील कर दिया.
जानकारी के अनुसार, अपार्टमेंट में रहने वाले सुबोध श्रीवास्तव नाम के एक व्यक्ति की बेटी स्वाति की शादी थी. उनके यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए हजारीबाग और बोकारो से रिश्तेदार आए हुए थे. वहीं मंगलवार शाम अचानक हुए इस हादसे में दुल्हन स्वाति की मां, बहन, दादा और चाची समेत 14 लोगों की मौत हो गई. लेकिन इसकी सच्चाई दुल्हन को नहीं बताया गया. उसे सिर्फ इतना बताया गया कि उसकी मां घायल हुई है. यह बात सुनते ही उसके चेहरे की हंसी गायब हो गई.
हालांकि, दुल्हन को ये बात पता ही नहीं था कि उसके घर में इतना बड़ा हादसा हो गया है. और उसके परिजनों की मौत हो गई है. मंगलवार की रात विवाह स्थल सिद्धि विनायक में न तो द्वारचार हुआ और न ही जयमाला. सीधे शादी की रस्में शुरू हो गईं. दुल्हन स्वाति टकटकी लगाए यह सब देखती रही. लेकिन इस बीच उसकी आंखें बार-बार मां, भाई और अन्य को ढूंढ रही थीं. लेकिन वह चुपचाप शादी की रस्में निभाती गई.
बता दें कि धनबाद जिले के जोड़ा फाटक शक्ति मंदिर रोड स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट में यह भीषण हादसा हुआ. हादसे में कई लोगों ने छत पर भाग कर अपनी जानें बचाई. धनबाद के डिप्टी कमिश्नर संदीप कुमार ने बताया कि अपार्टमेंट में चल रही पूजा के दौरान एक छोटी सी चिंगारी से आग लग गई. आग अचानक इतनी फैल गई कि इसकी चपेट में आने से 14 लोगों की मौत हो गई. डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जब अपार्टमेंट में आग लगी तो बिल्डिंग के में रहने वाले लगभग 100 लोग छत की तरफ दौड़ गए. जो सुरक्षित बच गए. लेकिन जिन लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की वे सभी इस अगलगी की चपेट में आ गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *