पतरातू पुलिस ने अवैध कोयला लदे पाँच वाहनों को किया जप्त, 4 लोग भी किए गए गिरफ्तार

पतरातू पुलिस की बड़ी कार्यवाही।पतरातू ने पकड़े अवैध कोयला लड़े 5 वाहन । 4 लोगो को किया गिरफर। इस कार्यवाही से अवैध कोयला चोरी करने वाले साथ ही ईत भट्टो के मालिकों की नींद हराम हो गयी है। जेंट है क्या है पूरा मामला।राँची जिला सहित पतरातू क्षेत्र के विभिन्न ईट भठों में खपाए जाते हैं ये अवैध कोयले, अवैध कोयले के दम पर सुलग रहे हैं क्षेत्र के कई ईट भट्ठे
पतरातू थाना अंतर्गत तमाम अंकुश के बावजूद कोयले की चोरी कोयला तस्करों द्वारा समय-समय पर पुलिस की नजरों से बचकर बदस्तूर जारी है। फर्क यही है कि चोरी का तरीका बदला है पहले साइकिल और अब मोटरसाइकिल व ट्रकों में ईट के नीचे छिपाकर, मारुति वैन या अन्य छोटे-बड़े वाहनों से कोयले की चोरी होने लगी है। गुरुवार की अहले सुबह पतरातू थाना की पुलिस ने टोकीसूद के जंगलों में अवैध कोयले से लदी तीन मारुति वैन व 5 मोटरसाइकिल के साथ चार वाहन चालकों को गिरफ्तार किया। छापामारी का नेतृत्व पतरातू थाना प्रभारी शशि प्रकाश, एस आई चेतन कुमार सिंह, सोनू कुमार साहू के साथ सशस्त्र बलों ने किया। ज्ञात हो कि बड़े पैमाने पर टोकीसूद के जंगलों में अवैध कोयला स्टॉप कर कोयला माफिया मारुति वैन व मोटरसाइकिलों से रात के 12 बजे से सुबह के 4 बजे तक पतरातू थाना व बुढ़मू थाना अंतर्गत विभिन्न रास्तों से होकर राँची व पिठोरिया अंतर्गत विभिन्न ईट भट्ठों के साथ लबगा एवं बलकुदरा पंचायत सहित पतरातू क्षेत्र के विभिन्न ईद भठों में भारी भरकम मात्रा में अवैध को लोग को खपाया जाता है। न जाने कितने ही ईट भट्टों की चिमनियाँ इन अवैध कोयला से सुलग रही है । वही थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध कोयला के परिवहन किए जाने की सूचना पर अभियान चलाकर छापामारी की गई है। जिसमें उक्त वाहन अवैध कोयला लदा पकड़ा गया है। साथ में 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। अभी दिनभर छापामारी अभियान जारी है। और आगे मामला दर्ज कर कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *