नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

दिल्ली : नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलोंगटकी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.बीजेपी नेता नलिन कोहली ने लिस्ट जारी करते हुए कहा, ‘हम नागालैंड की 60 में से 20 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. बाकी सीटें हमारे गठबंधन सहयोगी एनडीपीपी को दी गई हैं.’ इस दौरान उन्होंने मेघालय के विधानसभा चुनाव का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी मेघालय की सभी 60 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हमारी टैगलाइन है ‘एम पावर मेघालय’ यानी मोदी के दम पर मेघालय. वहां भी डबल इंजन की सरकार बनेगी.क्या है चुनाव का शेड्यूल?
नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता 27 फरवरी को मतदान करेंगे. 2 मार्च को वोटों की गिनती होगी. नामांकन भरने की अंतिम तिथि 07 फरवरी है और नामांकन वापसी की तिथि 10 फरवरी है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि नागालैंड में 12 मार्च को विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है.
नागालैंड में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी की सरकार है और नेफ्यू रियो मुख्यमंत्री हैं. एनडीपीपी 2017 में अस्तित्व में आई थी. एनडीपीपी ने तब 18 और बीजेपी ने 12 सीटें जीती थीं. दोनों दलों ने चुनाव से पहले गठबंधन किया था. सरकार में एनडीपीपी, बीजेपी, NPP शामिल हैं. पिछले साल ही NDPP और बीजेपी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिलकर चुनाव लड़ने का एलान किया था. दोनों दलों ने संयुक्त बयान में कहा था कि NDPP 40 और बीजेपी 20 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *