राष्ट्रमंडल खेल के विजेता खिलाडियों ने पूर्व मंत्री बंधु तिर्की से की मुलाकात

रांची : कॉमनवेल्थ गेम 2022 बर्मिंघम में देश को लॉन बॉल खेल में स्वर्ण पदक दिलाने वाली झारखण्ड की बेटी रूपा रानी तिर्की, लवली चौबे, रजत पदक विजेता सुनील बहादुर और दिनेश कुमार ने झारखण्ड के पूर्व खेल मंत्री बंधू तिर्की से मुलाकात की.

मुलाकात के दौरान राष्ट्रमंडल खेल के विजेता खिलाड़ियों ने श्री बंधु तिर्की से विचार विमर्श किया. झारखंड में खेल प्रतिभा को और अधिक प्रोत्साहित करने हेतु अपनी बातों को रखा.

खिलाड़ियों ने बताया कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 बर्मिंघम में लॉन बॉल और हॉकी स्पर्धा से झारखंड के 8 खिलाड़ी शामिल हो हुए थे. सभी खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त कर झारखंड के मान-सम्मान को अंतरराष्ट्रीय फलक पर फैलाने का काम किया है.

झारखंड सरकार की खेल नीति 2022 के तहत 5 सालों के लिए विजेता खिलाड़ियों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए 10 लाख, 7 लाख एवं 5 लाख की पुरस्कार राशि दी जाने का प्रावधान है. जो अन्य राज्य की तुलना में बहुत कम है.

अन्य राज्यों में स्वर्ण पदक विजेता को 1 करोड़, रजत पदक विजेता को 75 लाख, और कांस्य पदक विजेता को 50 लाख प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है लेकिन झारखंड में यह राशि बहुत कम है. खिलाड़ियों ने पुरस्कार राशि में वृद्धि और नौकरी में प्रोन्नति हेतु निवेदन की है.

बंधू तिर्की ने कहा है कि राष्ट्रमंडल खेल 2022 बर्मिंघम में झारखंड की बेटियों ने गौरवशाली इतिहास रचा है. भारतीय महिला लॉन बॉल टीम ने जो सफलता की लकीर खींची है वह हम सबके लिए गर्व की बात है.

खिलाडियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन देकर राज्य ही नहीं पुरे देश का नाम रौशन की है. ऐसे खिलाडियों की प्रोन्नति होनी चाहिए. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री महोदय से मिलूँगा. अन्य राज्यों के तर्ज पर प्रोत्साहन राशी बढाने के लिए राज्य सरकार का आग्रह से करूँगा. विश्वास है सरकार इस दिशा में साकारात्मक पहल उठाएगी.

मुलाकात के दौरान श्री तिर्की ने सभी विजेता खिलाडियों को आदिवासियों के प्रतीक शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया और शुभकामनाएं दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *