विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने भरा परचा

नई दिल्लीः विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने सोमवार को परचा भरा। यशवंत सिन्हा के साथ नामांकन के कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मलिकार्जुन खड़गे और महासचिव जयराम रमेश समेत समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी शामिल हुए. वहीं नामांकन के समय तेलांगाना राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री केटी रामा राव, टीआरएस के कई सांसद, तेलांगना के सीएम के चंद्रशेखर राव के पुत्र भी विपक्षी उम्मीदवार के साथ एकजुटता जाहिर की. विपक्ष के साझा उम्मीदवार का समर्थन तृणमुल कांग्रेस, कांग्रेस पार्टी, भाकपा, शिव सेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, राजद, नेशनल कांफ्रेस, एआइयूडीएफ, राष्ट्रीय लोक दल, पीडीपी, एआइएमआइएम और अन्य संगठन कर रहे हैं. यशवंत सिन्हा ने कहा कि, यह चुनाव अधिनायकवादी नीतियों के खिलाफ है. सिर्फ एक व्यक्ति इस देश का उत्थान नहीं कर सकता है. हम सब को मिलकर इस देश की रक्षा के लिए आगे आना होगा. उन्होंने मौजूदा केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, आज सरकार की वजह से हमारा संविधान और लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति भवन को एक रबर स्टैम्प नहीं होना चाहिए. देश को अभी रबर स्टैम्प से अधिक कुछ चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *