रांची जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन को प्रतिदिन चलाने और उसमे बोगी बढ़ाने की मांग
रांची: विद्यापति स्मारक समिति के अध्यक्ष लेखानंद झा की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल डीआरएम, हटिया रेलवे डिवीजन से मुलाकात करके रेल मंत्री, भारत सरकार के नाम एक मांग पत्र दिया। इस पत्र में समिति ने रेल मंत्री से राउरकेला भाया रांची जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन को प्रतिदिन चलाने एवं उक्त ट्रेन में बोगी बढ़ाने की मांग की है तथा कोशी एक्सप्रेस को प्रतिदिन रांची से पूर्णिया भाया मधुपुर तक चलाने की मांग की है। साथ हीं साथ इस पत्र में यह भी लिखा गया है कि अगर समिति के मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो समिति अपने प्रबल मांगों को लेकर प्रदर्शन को विवश होगी। समिति के अध्यक्ष लेखानंद झा ने कहा कि मिथिला और नेपालवासी को रांची से उनके गांव/शहर तक जाने के लिए यातायात का एक मात्र ट्रेन राउरकेला भाया रांची जयनगर एक्सप्रेस हीं है, जो केवल सप्ताह में 3 दिन हीं चलता है और इसमें केवल 14 बोगी हीं है जिसके कारण यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाता है। पर्व त्योहारों के समय ट्रेन में सीटें उपलब्ध नहीं रहने के कारण लोग प्रतीक्षा सूची में टिकट लेकर बड़ी मुश्किल से सफर करने को मजबूर होते हैं। यह ट्रेन चूंकि नेपाल के सीमा से लगे जयनगर तक जाती है इसलिए न केवल मिथिलांचल बल्कि नेपाल स्थित मिथिला क्षेत्र के साथ गोरखा समाज के लोग भी इस ट्रेन से यात्रा करते हैं। सप्ताह में केवल 3 दिन होने के कारण मिथिलांचल के यात्रियों को काफी परेशानी होती है। उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में रहनेवाले मिथिलावासी एवं नेपालवासियों का यह मौलिक अधिकार है कि उन्हें झारखंड से अपने गांव/शहर तक जाने में सुलभ यातायात की सुविधा मुहैया हो।
समिति के अध्यक्ष लेखानंद झा को डीआरएम द्वारा आश्वाशन दिया गया कि हम समिति के मांगों को पूरा करने की दिशा में भरपूर प्रयास करेंगे। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष लेखानंद झा, महासचिव उदित नारायण ठाकुर, उपाध्यक्ष राम नरेश सिंह, संजीव मिश्रा, श्याम किशोर चौबे, अशोक कुमार आदि लोग मौजूद थे।