बिहार के लाल शशांक ने कैट में 99.70 परसेंटाइल लाकर पूरे देश में बिहार का परचम लहराया

अनूप कुमार सिंह, पटना:”समां बूझकर भी जल सकती है!कस्ती तूफानों से भी निकल सकती है!मायूस न हो मेरे दोस्तों, इरादें न बदल!मेहनत ही किस्मत बदल सकती है!”बिहार के लाल शशांक चंद्रा ने अपने काबिलियत व बुलंद इरादे से कैट 2023 में 99.70 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त कर पूरे देश में नाम रोशन किया है।गौरतलब हो कि बिहार की राजधानी पटना के महेश नगर स्थित चंद्र किशोर साहा के पुत्र शशांक चंद्रा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।इन्होंने पटना के डीएवी बीएसईबी व आरएनएसआईटी बेंगलुरु से इंजीनियरिंग किया है।शशांक ने गणादेश से बातचीत के दौरान बताया कि उनकी बचपन से यह तम्मन्ना थी कि वे पूरे देश में बिहार का नाम रोशन करें।जी हां,उन्होंने बताया कि बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।सिर्फ यहां माहौल बदलने की जरूरत है।शशांक चंद्रा अपनी बेहतरीन प्रतिभा व कामयाबी के लिए अपने माता सीमा साहा जो टाटा एआईए व पिता चंद्रकिशोर साहा जो रिटायर इंजीनियर हैं,उनको देते हैं। वहीं कैट परीक्षा में सफलता का श्रेय अपनी बहन शिवांगी व भाई शिशिर को भी बताते हैं।शशांक की माता सीमा साहा ने बताया कि उनका बेटा शशांक बचपन से ही पठन पाठन में काफी होनहार विद्यार्थी था।वो हमेशा बिहार से बाहर देश के बड़े संस्थानों में अपनी प्रतिभा से गौरव प्राप्त करना चाहता था। हालांकि उन्होंने बताया कि उसका इरादा हमेशा से बिहार का नाम पूरे देश में शिखर पर पहुंचाने की तमन्ना रही है।आप शशांक के माता पिता के अलावा पूरे बिहार को ऐसे होनहार विद्यार्थी पर गर्व महसूस होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *