लाभुकों को समयबद्ध तरीके से निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराएं: डीसी

खूंटी:उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक हुई।
बैठक में राशन कार्ड, निरीक्षण, खाद्यान्न आवंटन एवं वितरण, आधार सीडिंग, धान अधिप्राप्ति आदि के कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी।
समीक्षा के क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया गया कि वर्तमान में जिले में 109664 NFSA एवं 11672 JSFSS राशन कार्डधारियों की संख्या है। राशन कार्ड के माध्यम से 481932 व्यक्ति लाभान्वित हो रहे हैं।
वहीं उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि लाभुकों को समयबद्ध तरीके से निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए कार्यो को ससमय सम्पादित किया जाय। आमजनों द्वारा की जा रही शिकायतों का भी उचित निष्पादन किया जाय एवं संबंधित समस्या के संबंध में विभाग को अवगत कराने के निर्देश दिए गए।

नियमानुकूल कार्यों को संपादित कर कार्य प्रगति में सुधार लाएं।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि नए राशन कार्ड हेतु प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों के आलोक में त्वरित गति से भौतिक सत्यापन सहित अन्य जांच कराते हुए पात्र लाभुकों को अविलंब राशन कार्ड उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। इसमें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि अपात्र व्यक्ति को किसी भी परिस्थिति में राशन कार्ड निर्गत नहीं हो, इसे सुनिश्चित किया जाय।
इसके साथ ही मृत, पलायन,अपात्र परिवारों का राशन कार्ड से नाम हटाने अथवा रद्द करने की शत-प्रतिशत कार्रवाई अविलंब पूर्ण करा ली जाय।
उन्होंने निर्देश दिया कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी आदि नियमित रूप से लक्ष्य के अनुरूप जविप्र दुकानों की विधिवत जांच करेंगे। जिला आपूर्ति पदाधिकारी सभी कार्यों का नियमित रूप से मॉनिटरिंग करेंगे।
निर्देश दिया गया कि ससमय एवं निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न का आवंटन एवं वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला सहकारिता पदाधिकारी धान अधिप्राप्ति कार्य को लेकर तत्पर रहेंगे।
उन्होंने कहा कि जिले के लाभुकों को ससमय, सही मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध हो सके, इस हेतु कारगर तरीके से कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *