लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भाकपा का तीन दिवसीय मैराथन बैठक 16जून से..

रांची: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य कार्यालय में राज्य सचिव महेंद्र पाठक, जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि राज्य की राजनीतिक परिस्थिति को देखते हुए 2024 के लोकसभा विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के चिन्हित करने राज्य में जल जंगल जमीन की हिफाजत एवं लूट भ्रष्टाचार के विरोध में जन आंदोलन की तैयारी के लिए 16 जून को रांची सी पी आई कार्यालय में राज्य कार्यकारिणी की बैठक एवं रामगढ़ में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन एवं दो दिवसीय राज्य परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद कॉ.डी राजा , राष्ट्रीय सचिव झारखंड प्रभारी अतुल कुमार अंजान, डॉ भालचंद्र कांगो , कॉमरेड नारायणा ,पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा भाग लेंगे । बैठक की तैयारी के लिए पूरे जोर-शोर से रांची से रामगढ़ तक बड़े काफिले के साथ स्वागत करने की तैयारी की जा रही है । महेंद्र पाठक ने बताया कि राज्य में लोकसभा, विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए मंथन किया जाएगा। सीटों को चिन्हित कर प्रत्याशी तय कर चुनाव की मैदान में उतारा जाएगा । राज्य में कई लोकसभा एवं विधानसभा सीटों को चिन्हित किया गया है ।‌ पाठक ने कहा कि राष्ट्रव्यापी मोर्चा बनाने के पक्ष में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल करने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है ।
केंद्रीय नेतृत्व लगातार देश के सभी राज्यों में जाकर सांगठनिक राजनीतिक स्थिति की जायजा लेते हुए चुनाव की तैयारी में कूद चुके हैं। राज्य में सांगठनिक राजनीतिक चर्चा के लिए केंद्रीय नेतृत्व 3 दिन झारखंड में रहेगा। प्रेस वार्ता में राज्य सचिव महेंद्र पाठक जिला सचिव अजय कुमार सिंह ,धर्मवीर सिंह मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *