होली का बाजार हो गया गुलजार, आए कई नए आइटम

रांची। होली को लेकर शहर के बाजार सजने लगे हैं। जगह-जगह दुकानें लग गई है। दुकानों पर गुलाल और पिचकारी के साथ अन्य सामान की खरीदारी के लिए ग्राहक आने लगे हैं। इस बार दुकानदार ग्राहकों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद जता रहे हैं। पिछली बार कोरोना ने होली की रौनक फीकी कर दी थी। इस बार होली 17.18 मार्च को मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर बाजार में सुगबुगाहट बढ़नी शुरू हो गई है। दुकानदार होली त्योहार को भुनाने की तैयारी में जुट गए हैं। बच्चों में रंग-बिरंगी पिचकारियों खरीदने को लेकर उत्साह बना हुआ है।
दुकानदारों के अनुसार कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार ज्यादा रौनक देखने को मिल रही है। पिछली बार कोरोना का सीधा असर व्यापार पर भी देखने को मिल रहा था। इस बार कई दुकानदार हर्बल रंगों को उपलब्ध करा रहे हैं। लोग इन्हें ही लेना पसंद कर रहे हैं।
इस बार बाजार में बच्‍चों के लिए कई नया आइटम आया है। इसमें एक मैजिक आइस भी है। यह बच्चों को एक नया अनुभव देगा। बाल्टी में मैजिक आइस का पाउडर घोलते ही पानी रंगीन बर्फनुमा आकृति में बदल जाता है। इसको हाथ में उठाकर आइस-आइस खेल सकते हैं। रंग भरे बैलून से चोट लगने की संभावना रहती है ऐसे में मैजिक आइस अलग ही रोमांच देगा।
इसी तरह थंडर स्प्रे के माध्यम से आप एक-दूसरे को बिना छुए स्प्रे के माध्यम से गुलाल लगा सकते हैं। इसका खासियत यह है की ये आपको किसी भी प्रकार के वायरस से दूर रखता है।
इसके अलावा गन मॉडल, पाइप मॉडल, मुर्गा मॉडल, सेवन स्टारइन सब प्रोडक्ट् को बारूद से बनाया गया है, पर इनसे गुलाल निकलता है। पाइप मॉडल को आप हाथों में टॉर्च बॉम की तरह पकड़ कर उपयोग कर सकते है। गन मॉडल को पिचकारी की तरह उपयोग कर के दूसरे को गुलाल लगा सकते है। मुर्गा मॉडल मे गैस बना कर गुलाल युक्त बलून फूला सकते है, जिसके फटने पर गुलाल की बौछार होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *