रामगढ़ जिले कांग्रेसियों ने संकल्प सत्याग्रह किया

रांची: राहुल गांधी के संसद सदस्यता षड्यंत्र कर समाप्त किए जाने से आक्रोशित कांग्रेसियों ने रविवार को बापू की प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह कार्यक्रम किया गया।झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि सदन में राहुल गांधी की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया सत्ताधारी भाजपा सरकार द्वारा सदन में हो हंगामा कर सदन को करवाई को बाधित किया गया। विगत 24 मार्च 2023 को मोदी सरकार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आदरणीय राहुल गांधी जी के संसद सदस्य समाप्त कर दी गई है। मोदी सरकार द्वारा साजिश करके संसद सदस्य समाप्त करने के बाद आदरणीय राहुल गांधी के देश की जनता को स्पष्टता कहा है कि मैं देश की जनता की आवाज के लिए लड़ रहा हूं। मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं देश की जनता की आवाज को दबाने का षड्यंत्र देश में हो रहा है। राहुल गांधी विपक्ष के एकमात्र नेता है जो निर्भीक होकर के केंद्र सरकार की कार्यशैली पर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी व अंबानी के मामले में मुखर होकर बोलते हैं। आवाज को दबाने के लिए षड्यंत्र करके राहुल गांधी जी की 2 साल की सजा निर्धारित की गई और राहुल गांधी जी की सदस्यता को आनन-फानन में समाप्त किया गया। न्यायालय का सम्मान करते हैं लेकिन न्यायालय का जो निर्णय है उस पर पूरी तरह से सहमत नहीं है !कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र की लड़ाई को अंतिम तक राहुल गांधी जी के कार्यकर्ताओं का नेतृत्व करेंगे! साथ ही रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक नफरत महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ जनता का अपार समर्थन के साथ आदरणीय श्री राहुल गांधी जी के द्वारा तय की गई लगभग 4000 किलोमीटर की लंबी भारत जोड़ों यात्रा तथा संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अडानी के रिश्ते पर सवाल खड़ा करने के बाद मोदी सरकार पूरी तरह से बौखला गई है! सदन में श्री राहुल गांधी जी की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया सत्याग्रह कार्यक्रम में पूर्व रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी बजरंग महतो ने कहा कि आदरणीय राहुल गांधी संसद सदस्यता समाप्त होने के बाद भी उन्होंने कहा है कि देश की जनता की आवाज के लिए मैं हमेशा लड़ते आया हूं हर लड़के रहूंगा मैं हर कीमत चुकाने को तैयार है वर्तमान राजनीतिक हालात को मैं पार्टी नेतृत्व के द्वारा भी संघर्ष को एक ही मात्रा सा बताया गया है सत्याग्रह कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, पूर्व रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी बजरंग महतो, प्रदेश सचिव सी पी संतन ,जिला प्रवक्ता मुकेश यादव ,शेखर पटवा, महिला अध्यक्ष अनु विश्वकर्मा ,राम विनय महतो ,बरकट्ठा विधानसभा प्रभारी राजकुमार यादव, सागर महतो, मंजू जोशी ,दिगंबर गुप्ता, जकाउल्लाह, संतोष सोनी, संजय साव, जयप्रकाश सिंह ननकी, मनोज कुमार झा ,जगतपाल प्रसाद, वीरेंद्र नारायण सिंह , शमशुद खान, पिंटू अंसारी ,नंदकिशोर बेदिया ,आसिफ इकबाल ,संकेत सुमन ,गुलाम अली मनीष चिंगारी, तारिक अनवर ,राजू राम ,संदीप कुशवाहा ,विनोद करमाली, टिंकू खान, कमलेश महतो उपेंद्र वर्मा ,गौरी शंकर महतो, अनिल सागर सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *