कर्रा के एसपीजी स्कूल में लगा स्वास्थ्य मेला,डीसी ने किया उद्घाटन

खूंटी: जिले के कर्रा प्रखण्ड स्थित एसपीजी स्कूल में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग से अधिक संख्या में ग्रामीणों ने इलाज कराया। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सुगम रूप से मरीजों का इलाज किया। साथ ही मोबाईल यूनिट के माध्यम से भी चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त शशि रंजन ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसमें विशेष रूप से उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व अन्य शामिल हुए। उपायुक्त ने सभी जांच शिविर का निरीक्षण किया। साथ ही पंजीयन प्रक्रिया सहित सभी कार्यों का अवलोकन कर दिशा – निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि संवेदनशील होकर जन सेवा का कार्य करें। ग्रामीणों को जानकारी के आभाव में किसी समस्या का सामना ना करना पड़े।
आगे उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य मेला में चिकित्सकों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य का बेहतर रूप से परीक्षण व जाँच एवं उसके बाद उचित परामर्श दिया जा रहा है।
साथ ही, नेत्र विशेषज्ञों द्वारा आंखो की जांच की जा रही है एवं दृष्टि प्रभावित लोगों के बीच चश्मा का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से सकारात्मक वातावरण का निर्माण हो रहा है। उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों, पारामेडिकल कर्मी की सराहना की।  
उपायुक्त ने ग्रामीणों को व्यापक स्तर पर ड्रेगन फ्रूट की खेती करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खूंटी जिला ड्रेगन फ्रूट कैपिटल बन रहा है। ड्रेगन फ्रूट की खेती से किसान निश्चित रूप से सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने ग्रामीणों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर प्रयास हमारी प्राथमिकता है। एक ही परिसर में मातृत्व शिशु स्वास्थ्य, स्वास्थ्य परीक्षण, मोबाइल वाहन, सिकल सेल, विशेषज्ञों की टीम का परामर्श, न्यूरो से संबंधित गंभीर रोगों का इलाज किया गया है। साथ ही ग्रामीणों के बीच चश्मा का भी वितरण किया गया एवं निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गई। लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं दी गयी हैं।
मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि बेहतर बनाने की दिशा में सभी सहभागिता आवश्यक है। निश्चित ही ऐसे कार्यक्रम उदाहरण है कि किस प्रकार स्वास्थ्य जैसी मूलभूत आवश्यकता लोगों तक पहुंच रही है।
इस दौरान ग्रामीण उत्साहित रहे। ग्रामीणों और बच्चों ने मिलकर उपायुक्त का स्वागत किया और सरहुल गीत गाए। ग्रामीणों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन जिसमें पूरी जिला प्रशासन की टीम सुदूर क्षेत्र में पहुंच रही है इससे ग्रामीणों में विश्वास जागृत हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *