विधानसभा मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस विधायक दल की हुई बैठक, कई मुद्दे पर चर्चा
रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र से पहले गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक मंत्री आलमगीर आलम की अध्यक्षता में हुई। यह बैठक मंत्री आलमगीर आलम के आवास पर हुई। इस बैठक में कांग्रेस के विधायक, मंत्री एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक में मॉनसून सत्र के संचालन में कांग्रेस के विधायकों को क्या भूमिका होगी इसके बारे में विचार विमर्श किया गया।बैठक के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि मणिपुर में हुई घटना से पूरे देशवासी शर्मसार और आहत हैं। इसलिए प्रदेश कांग्रेसियों के द्वारा सत्र चलने के बीच एक दिन हम सब इसके विरोध में विधानसभा गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। साथ विगत दिनों मॉब लिंचिंग, 1932 का खतियान ,ओबीसी आरक्षण जैसे बिल जिन्हें राजभवन से लौटा दिया गया उस बिल को सरकार की ओर से दोबारा भेजा जाए इस विषय पर भी चर्चा हुई ।