सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने छह दिन की रिमांड में लिया

रांचीः मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। ईडी ने पंकज मिश्र को छह दिन के लिए रिमांड पर ले लिया है। बुधवार को पंकज मिश्र को प्रवर्तन निदेशालय के विशेष न्यायालय में पेश किया गया। जिसमें ईडी ने कोर्ट से पंकज मिश्रा को रिमांड पर देने के लिए अर्जी दाखिल की. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. बताते चलें कि ईडी को साहेबगंज में परिवहन और अवैध पत्थर खनन से लगभग 100 करोड़ से अधिक की हेराफेरी के इनपुट मिले हैं। ईडी को यह भी पता चल गया है कि दाहू यादव ने फेरी जहाज के अवैध तरीके से संचालन कर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। इससे संबंधित दस्तावेज भी ईडी के हाथ लगे हैं। पुख्ता सूत्रों के अनुसार दाहू यादव के पास दस एसयूवी कार है। बिजली घाट के समीप दो भूखंड होने की भी ईडी को जानकारी मिली है। इसके अलावा साहेबगंज में धर्मशाला के समीप चौकबाजार के पास नेहा टिबड़ेवाल का मकान और एसडीओ कोठी के पास स्वीटी पैलेस पर भी दाहू यादव द्वारा कब्जा किए जाने की सूचना ईडी को मिल गई है। ईडी इसके सत्यापन में लगी हुई है। दाहू यादव के सहयोगी बच्चू यादव के बारे में भी ईडी को कई अहम जानकारियां मिली हैं। बच्चू यादव का साहिबगंज के जिरवाबारी में अपना मकान है। इसके अलावा सकरीगली फाटक जमुनी में एक मकान व सकरीगली अंबाडीहा में दूसरी मकान है। बच्चू यादव का बंगाल के आसनसोल में भी दो घर है व तीन प्लाट है। उनके पास फारच्यूनर, होंडा सिटी, स्कार्पियो व सफारी जैसी गाड़ियां भी हैं। ईडी को मिले इनपुट के आधार पर सभी का सत्यापन किया जा रहा है। बताते चलें कि मंगलवार को ईडी ने पंकज मिश्र से लगभग आठ घंटे तक पूछताछ की थी। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *