आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच के लिए जिला स्तरीय टीम होगी गठित: डीसी

खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई।
उपायुक्त ने सेविकाओं /सहायिकाओं के रिक्त पदों पर नियुक्ति को लेकर समीक्षा की। सभी सेविकाओं की रिक्त नियुक्ति पूर्ण करने एवं संबंधित विज्ञापन प्रकाशन के निर्देश दिए। साथ ही लंबित अनुमोदन एक हफ्ते के अंदर किए जाने हेतु निर्देशित किया।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि कार्यरत सेविकाओं को उचित रूप से प्रशिक्षित किया जाय। इसे लेकर शेड्यूल तैयार कर उस अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाय।
बैठक में उपायुक्त द्वारा मातृ वंदना योजना की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि सभी महीला परिवेक्षिकाएं अपने संबंधित क्षेत्र में आंगनबाड़ी वार गर्भवती महिलाओं, प्राप्त किए गए आवेदन एवं उपलब्ध कराए गए लाभ की विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। इसके अतिरिक्त कन्यादान योजना व सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की प्रगति की समीक्षा की गई तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्राप्त लाभुकों की जानकारी ली गई तथा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप किशोरियों की संख्या को शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। किशोरी समृद्धि योजना यह झारखण्ड सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना हैं, जिससे किशोरी बालिकाओं को सशक्तिकरण में सहयोग मिलेगा।
इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि  सेविका/सहायिका व अन्य कर्मियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों की आधारभूत संरचनाओं व उपलब्ध व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण किया जाय। उपायुक्त ने महिला पर्यवेक्षिकाओं को VHSND के सुचारू संचालन एवं उचित पर्यवेक्षण के भी निर्देश दिए।
साथ ही उपायुक्त ने निर्देशित किया कि सभी सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा निरंतर आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया जाय। साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के उचित संचालन को लेकर जिला स्तरीय जांच टीम का गठन करने के निर्देश दिए।
इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं/धात्री महिलाओं एवं नवजात बच्चों को दी जाने वाली पोषाहार, पूरक पोषणहार एवं THR की जानकारी ली गई एवं पोषाहार को सुनियोजित तरीके से वितरण करने हेतु आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *